scriptपीएम मोदी ने देश के टॉप फार्मा इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मीटिंग की | PM Modi takes meeting with top Pharamceutical Industries leaders | Patrika News
विविध भारत

पीएम मोदी ने देश के टॉप फार्मा इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मीटिंग की

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फार्मा इंडस्ट्री से कोरोना पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करने की अपील भी की।

Apr 19, 2021 / 08:46 pm

सुनील शर्मा

pm_modi_meeting_with_pharma_industry.jpg
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश की टॉप फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के सर्वोच्च एक्जीक्यूटिव्ज के साथ मीटिंग की। उन्होंने मीटिंग में फार्मा इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के कारण आने वाले संभावित खतरों की रोकथाम को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, रेगुलर मेडिकल उपकरणों के लाइसेंस की वैधता 6 महीने एक्सटेंड

फार्मा इंडस्ट्री को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार देश में नई दवाईयों तथा उनके नियंत्रण के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाने जा रही है। बैठक के दौरान फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लीडर्स ने सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की तथा इंडस्ट्री द्वारा देश में दवाईयों की जरूरत पूरी करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
यह भी पढ़ें

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी इसलिए आती है कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी ज्यादा घातक सिद्ध हो रही है। इसी संदर्भ में प्रधानमंदी ने आज दोपहर में डॉक्टर्स के साथ भी मीटिंग की थी। उस मीटिंग में उन्होंने बीमारी की प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम किए जाने के प्रयासों के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ तथा पैरा-मेडिकल स्टाफ की भी सराहना की।
https://twitter.com/ANI/status/1384136827624312840?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1384157129427226626?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / पीएम मोदी ने देश के टॉप फार्मा इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मीटिंग की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो