scriptगुजरात में बारिश का सितम, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट | Rain in Gujrat: Many Trains cancelled some root divert | Patrika News
विविध भारत

गुजरात में बारिश का सितम, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट

Rain in Gujrat से बेहाल जिंदगी
रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, कुछ रूट भी बदले
अगले पांच दिन तक Heavy Rainfall alert

Aug 01, 2019 / 06:51 pm

धीरज शर्मा

Gujrat rain
नई दिल्ली। देशभर में मानसून ( Monsoon in India ) अपने शबाब पर है। लेकिन पिछले दो दिन की बारिश ने गुजरात ( Rain in Gujrat ) में जमकर कहर बरपाया है। प्रदेश के कई जिलों में जल भराव के चलते लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। राजधानी अहमदाबाद समेत, वडोदरा, वलसालड़, नवसारी, राजकोट, सूरत में हालात काफी खराब हो गए हैं। भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों को भी रद्द ( Many Train Cancelled ) किया गया है।
अकेले वडोदरा में पिछले दिन सिर्फ 6 घंटे के अंदर 10 इंच बारिश दर्ज की गई। बेतहाशा बारिश के चलते कई शहरों में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वडोदरा में भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोगों मौत की खबर भी सामने आई है।
कांग्रेस महासचिवों की बैठक में फैसला, संसद सत्र के बाद CWC में चुना जाएगा नया अध्यक्ष

https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे का कदम
खराब मौसम और लगातार बारिश के चलते रेलवे ने भी सुरक्षा के लिहाज से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे ने इसको लेकर जानकारी भी साझा की है।
बिहार और असम में कहर बरपाने के बाद मानसून का बड़ा असर गुजरात में दिख रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात का बुरा हाल है। आलम यह है कि गुजरात के कई शहरों में स्कूल, कॉलेज और सरकार दफ्तर तक बंद करना पड़े हैं।

https://twitter.com/hashtag/VadodaraRains?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात में मौसम की मेहरबानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग ने यहां अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। कई रहात टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए उतार दिया है।

सीएम विजय रुपाणी ने भारी बारिश के चलते उच्च स्तरीय बैठक की है। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को मदद करने के लिए दो आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। लोगों को निचले इलाके से हटने की सलाह भी दी गई है।

https://twitter.com/KandpalSatish13/status/1156572718713712642?ref_src=twsrc%5Etfw
देश के 7 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट, जाने अपने इलाके का हाल

सड़कें बन गईं तालाब
गुजरात के बड़े शहरों में शुमार वडोदरा में तो बदरा ऐसे बरसे कि हर तरफ पानी ही पानी कर दिया। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
6 घंटे में शहर में 10 इंच बारिश हो गई। हालांकि प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है।

एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के जवान फंसे हुए लोगों को बचाकर सुरक्षित स्‍थान पर ले जा रहे हैं।

Home / Miscellenous India / गुजरात में बारिश का सितम, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो