scriptविश्वविद्यालय में जातिगत भेदभाव की याचिका पर SC ने सरकार को भेजा नोटिस, एक महीने के अंदर मांगा जवाब | SC send notice to govt on Petition for caste discrimination in collage | Patrika News
विविध भारत

विश्वविद्यालय में जातिगत भेदभाव की याचिका पर SC ने सरकार को भेजा नोटिस, एक महीने के अंदर मांगा जवाब

रोहित वेमुला की मां ने SC में दायर की याचिका
कालेज में जातिगत भेदभाव खत्म करने की मांग
SC ने याचिका पर केंद्र सरकार को भेज नोटिस, मांगा जवाब

नई दिल्लीSep 20, 2019 / 06:58 pm

Shivani Singh

su.jpg
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसरों में भेदभावपूर्ण व्यवहार को खत्म करने को लेकर निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया। यह याचिका पायल तड़वी व रोहित वेमुला की मां ने दाखिल किया है। पायल व रोहित ने कथित तौर पर जाति आधारित पूर्वाग्रह के कारण आत्महत्या की थी।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में 273 आतंकी सक्रिय, बड़े आतंकी हमले को दे सकते हैं अंजाम

जस्टिस एन.वी.रमन्ना और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने याचिका पर विचार की सहमति दी है। साथ ही केंद्र से याचिका पर चार हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा। इस याचिका में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अधिनियम 2012 के कड़ाई से पालन के निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि यह अधिनियम इस तरह के भेदभाव पर रोक लगाता है।
अदालत आबेदा सलीम तड़वी व राधिका वेमुला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। ये दोनों महिलाएं पायल तड़वी व रोहित वेमुला की मां हैं। याचिका में कहा गया, ‘अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के सदस्यों के खिलाफ जाति अधारित भेदभाव की कई घटनाएं हुई हैं, जो खुले तौर पर मौजूदा नियमों व अधिनियमों का पालन नहीं किए जाने को दिखाता है। ये घटनाएं समानता, समान अवसर, अस्पृश्यता के उन्मूलन व जीने के अधिकार के मूल अधिकारों का हनन है।’
यह भी पढ़ें

अंडमान: सिंगापुर और थाईलैंड के साथ भारतीय नौसेना ने दिखाई जांबाजी, आज ड्रिल का आखिरी दिन

याचिका में उच्च शिक्षा संस्थानों सहित सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी इक्विटी रेग्युलेशंस की मंशा के अनुरूप इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने यूजीसी अधिनियम 2012 के सख्ती से पालन के लिए निर्देश देने की मांग की है।

Home / Miscellenous India / विश्वविद्यालय में जातिगत भेदभाव की याचिका पर SC ने सरकार को भेजा नोटिस, एक महीने के अंदर मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो