scriptमोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर ट्वीट कर बुरे फंसे तारिक फतेह | Tarek Fateh stranded on Twitter tweeting Mohammad Ali Jinnah | Patrika News
विविध भारत

मोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर ट्वीट कर बुरे फंसे तारिक फतेह

इस्‍लामिक स्‍कॉलर को ट्वीट करना पड़ा महंगा
एक टि्वटर यूजर के सवाल से तिलमिलाए तारिक फतेह
Tariq fateh ने जिन्‍ना को बना दिया विवाद का विषय

नई दिल्लीJun 25, 2019 / 02:54 pm

Dhirendra

Tariq Fateh

मोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर ट्वीट कर बुरे फंसे तारिक फतेह

नई दिल्‍ली। इस्‍लामिक स्‍कॉलर तारिक फतेह ( Islamic scholar Tariq fateh ) किसी न किसी बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उन्‍होंने विवादित बयान दिया है। लेकिन इस बार उन्‍हें बयान देना महंगा पड़ गया। एक महिला टि्वटर यूजर ने उनसे पूछ लिया कि इस तरह का बयान देने के लिए कितना पैसा मिलता है।
https://twitter.com/ashee_kalim?ref_src=twsrc%5Etfw
तारिक का जवाब

दरअसल, मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मोहम्‍मद अली जिन्ना ( Mohammad Ali Jinnah ) तो मर गया, लेकिन औलाद छोड़ गया मुंबई में। इस ट्वीट में वो एक महिला की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसने उनसे यह सवाल कर दिया था कि नफरत भरी पोस्ट डालने के लिए उन्हें कितना पैसा दिया जाता है।
इस्‍लामिक स्‍कॉलर तारिक फतेह ( Islamic scholar Tariq fateh ) ने इस टिप्पणी का जवाब देते हुए महिला यूजर को पाकिस्तानी आंटी के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि बिल्‍कुल, पैसा मिलता है, लेकिन पाकिस्तानी रुपए के धराशायी होने के बीच क्या उसे इन रुपयों की जरूरत है?


भारतीय जिहादी गैंग वाले ट्वीट से बढ़ा विवाद

बता दें कि इस ट्विटर जंग की शुरुआत तारिक फतेह ( Tariq fateh ) के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने यूट्यूब का एक लिंक शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय जिहादी गैंग बुर्का पहनी हुई एक औरत की पिटाई कर रहे हैं। उस औरत का अपराध केवल इतना है कि उसने अपने एक हिंदू मित्र के साथ रहने का साहस किया है।
तारिक फतेह ( Tariq fateh ) ने कहा कि यह उसी गलत सोच का नतीजा है जिसमें कुछ लोग महिलाओं को अपनी संपत्ति समझ लेते हैं।

Home / Miscellenous India / मोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर ट्वीट कर बुरे फंसे तारिक फतेह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो