scriptअगले 2-3 दिन दिल्ली-एनसीआर में बरसते रहेंगे मेघ, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश | Today weather: rain likely in Delhi NCR | Patrika News
विविध भारत

अगले 2-3 दिन दिल्ली-एनसीआर में बरसते रहेंगे मेघ, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मानसून रेखा पहाड़ों की ओर से दिल्ली की तरफ आ रही है

नई दिल्लीSep 02, 2018 / 08:03 am

Saif Ur Rehman

rain

आज भी बारिश बरसाएगी कहर, केरल-कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार सुबह की एक बार फिर से बारिश हुई।दिल्ली के आसपास के इलाकों में रविवार सुबह बारिश हुई। हालांकि सुबह हल्की बरसात हुई। लेकिन दक्षिणी दिल्ली में सुबह करीब 6 बजे काफी तेज बारिश हुई। बता दें कि शनिवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक के वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून रेखा पहाड़ों की ओर से दिल्ली की तरफ आ रही है। ये दिल्ली के करीब से गुजर रही है। इसी के चलते अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश दर्ज किए जाने की पूरी संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एवं हरियाणा सहित तमाम उत्तरी एवं पूर्वोत्तर राज्यों में आज के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा समेत तमाम उत्तरी एवं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तेज हवा के साथ बारिश ने बिगाड़ा दिल्‍ली का हाल, रात तक लगा रहा जाम

https://twitter.com/Indiametdept/status/1035074908605181953?ref_src=twsrc%5Etfw
अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इन राज्यों में सोमवार को भी बारि शी संभावना है। इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी की गयी है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में भारी बारिश देखी जाएगी और यहाँ मानसून का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा। इस बीच पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा जारी रहेगी जिससे यहाँ मानसून सक्रीय रहेगा। पश्चिम राजस्थान और रायलसीमा के कुछ हिस्सों को छोड़कर शेष देश में हल्की बारिश होगी।

Home / Miscellenous India / अगले 2-3 दिन दिल्ली-एनसीआर में बरसते रहेंगे मेघ, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो