scriptट्राई चेयरमैन का आधार सार्वजनिक करना सही नहीं, गलत जगह दिखाया जोश : साइबर कानून विशेषज्ञ | TRAI Chairman is not do good to make public aadhar: cyber law expert | Patrika News
विविध भारत

ट्राई चेयरमैन का आधार सार्वजनिक करना सही नहीं, गलत जगह दिखाया जोश : साइबर कानून विशेषज्ञ

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के चेयरमैन आर. एस. शर्मा द्वारा अपने आधार को ट्विटर पर सार्वजनिक कर हैकर को चुनौैती देना साइबर कानून विशेषज्ञ ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि ट्राई के चेयरमैन ने गलत जगह जोश दिखाया है।

Jul 31, 2018 / 11:10 am

Shivani Singh

TRAI Chairman

ट्राई चेयरमैन का आधार सार्वजनिक करना सही नहीं, गलत जगह दिखाया जोश : साइबर कानून विशेषज्ञ

नई दिल्ली। साइबर कानून विशेषज्ञ ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के चेयरमैन आर. एस. शर्मा द्वारा अपने आधार को सार्वजनीक करने को गलत बताया है। साइबर कानून के विशेषज्ञ ने कहा कि आर. एस. शर्मा द्वारा उनके आधार को लेकर आलोचकों और हैकर्स दी गई खुली चुनौती देना गलत जगह पर जोश दिखाने जैसा है। विशेषज्ञ के अनुसार, इससे आधार इकोसिस्टम की सुरक्षा को लेकर बहस कमजोर पड़ गई है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: खतरे के निशान पर यमुना का जलस्थर, वक्त रहते बाढ़ से बचाए गए 15 लोग

ट्राई के चेयरमैन ने ट्विटर पर सार्वजनिक किया था आपना आधार नंबर

बता दें कि आर. एस. शर्मा ने 28 जुलाई को 12 अंकों वाली अपनी आधार संख्या ओ सार्वजनिक कर ट्विटर पर तूफान ला दिया। उन्होंने यह कदम एक सरकारी सेवक के रूप नहीं बल्कि भारत के एक सामान्य नागरिक के तौर पर उठाया, जोकि उन लाखों भारतीयों के लिए खतरनाक उदाहरण बन सकता है जिनमें निजता को लेकर अभी तक जागरुकता नहीं आई है।

Home / Miscellenous India / ट्राई चेयरमैन का आधार सार्वजनिक करना सही नहीं, गलत जगह दिखाया जोश : साइबर कानून विशेषज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो