scriptशारीरिक रूप से विकलांगों के लिए आसान हुआ रेल रिजर्वेशन | Train Berth Reservation for Physically-Challenged Made Easier | Patrika News
विविध भारत

शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए आसान हुआ रेल रिजर्वेशन

रेलवे ने शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेल टिकट आरक्षण को आसान बनाया है

Nov 27, 2015 / 03:10 pm

भूप सिंह

Rly reservation

Rly reservation

नई दिल्ली। रेलवे ने शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेल रिजर्वेशन को आसान बनाया है। रेलवे ने शयनयान श्रेणी के कोटे के सीट आवंटन के प्रावधानों को करते हुए अनुरक्षक यात्री को बीच की सीट देने का निर्णय लिया है।

संशोधित प्रावधानों के अनुसार शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए 2 तरह का कोटा होगा। पहला नीचे की सीट के लिए होगा जबकि दूसरा बीच की सीट के लिए होगा। यह नियम 22 दिसंबर से प्रभावी होगा।

रेलवे ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पहला शारीरिक रूप् से अक्षम लोगों के लिए होगा, जो छूट का फायदा सिर्फ उस स्थिति में उठा सकेंगे जब उनके साथ कोई अनुरक्षक यात्री होगा। दूसरा उन लोगों के लिए जिनके लिए अनुरक्षक ले जाना वैकल्पिक होगा।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब कोई शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति छूट के तहत टिकट आरक्षित करता है और विकलांग कोटे में कोई सीट उपलब्ध नहीं है तो सिस्टम उपलब्धता के आधार पर नीचे की सीट यात्री के लिए और बीच की सीट उसके अनुरक्षक के लिए आरक्षित करने का प्रयास करेगा।

Home / Miscellenous India / शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए आसान हुआ रेल रिजर्वेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो