scriptडोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल | Two Indian officers also to Visit india With Donald Trump's family | Patrika News
विविध भारत

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलेनिया और इवांका के अलावा 2 भारतीय अधिकारी भी दौरे पर आएंगे
ट्रंप के कैबिनेट के दो सदस्य कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस और एनर्जी डैन ब्रोइलेट उनके साथ होंगे

Feb 22, 2020 / 04:40 pm

Mohit sharma

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) की भारत की यात्रा के दौरान प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप ( Melania Trump ) और उनकी बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) और दामाद जारेड कुशनेर के अलावा दो भारतीय अधिकारी भी दौरे पर आएंगे।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, ट्रंप के कैबिनेट के दो सदस्य कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस और एनर्जी डैन ब्रोइलेट उनके साथ होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट, घाटी में 200 आतंकियों के होने की आशंका

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं उनके साथ आने वाले दो भारतीय अमेरिकी अधिकारी फेडरल कम्यूनिकेशंस कमिशन के अध्यक्ष अजीत पाई और आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप के विशेष सहायक और वरिष्ठ निदेशक काश पटेल हैं।

द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेने वाले पांच सदस्यीय दल में वे भी शामिल हैं।

ट्रंप की बेटी और दामाद के पास राष्ट्रपति के सहायक और वरिष्ठ सलाहकार की आधिकारिक पदवी है और वार्ता और नीति-निर्माण में वे भी शामिल होते हैं।

बड़ी खबर: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में इन पांच लंगूरों की लगाई ड्यूटी, जाने क्या है वजह

 

विदेशी मेहमान ट्रंप और मेलानिया के साथ आगरा नहीं जाएंगे पीएम मोदी

आधिकारिक 12 सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में वे और कैबिनेट अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी बतौर सदस्य शामिल हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते का नेतृत्व करने वाले यूएस ट्रेड रीप्रेजेटेटिव रॉबर्ट लाइटलाइजर आगंतुकों की सूची से गायब हैं। आगंतुकों में ब्रोइलेट की उपस्थिति ऊर्जा के महत्व को बता रही है, जो कि द्विपक्षीय वार्ता का सबसे अहम हिस्सा है।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि इस यात्रा के दौरान हमारे आर्थिक और ऊर्जा संधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Home / Miscellenous India / डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो