विविध भारत

गृह मंत्रालय ने जारी की Unlock 3.0 की गाइडलाइंस, क्या खुलेगा-क्या नहीं और कहां होगा Lockdown

गृह मंत्रालय ( MHA ) द्वारा अनलॉक 3.0 ( Unlock 3.0 ) में योगा सेंटर-जिम खोलने की अनुमति दी गई जबकि नाइट कर्फ्यू ( night curfew ) से मिली लोगों को राहत।
कंटेनमेंट जोन ( Coronavirus containment zone ) में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन ( coronavirus lockdown latest update ) को बढ़ाया गया।
शिक्षण संस्थान ( schools and colleges closed ), सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल ( swimming pool ), एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम बंद।

 

MHA issues guidelines for Unlock 3

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक के तीसरे चरण ( Unlock 3.0 ) के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दीं। गृह मंत्रालय ( MHA ) द्वारा जारी इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक 5 अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट्स को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू ( night curfew ) को भी हटा दिया गया है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन ( Coronavirus containment zone ) में अभी भी लॉकडाउन जारी रहेगा। अनलॉक 3.0 आगामी 1 अगस्त 2020 से प्रभावी होगा और गाइडलाइंस को तमाम राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों से मिले फीडबैक, मंत्रालयों और विभागों के साथ हुई व्यापक चर्चा के बाद बनाया गया है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने कर दी बड़ी घोषणा, महामारी से जंग में जीत का दिया फार्मूला

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस गाइडलाइन के मुताबिक देश में कॉलेज, स्कूलों ( schools and colleges closed ) और मेट्रो को अभी बंद रखा जाएगा। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल ( cinema halls ), स्वीमिंग पूल ( swimming pool ), एंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमा थियेटर, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन ( coronavirus lockdown latest update ) को बढ़ा दिया है।
अनलॉक 3 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में गृह मंत्रालय ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की इजाजत दी जाती है। इसके अलावा वंदेभारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति दी गई है।
https://twitter.com/hashtag/Unlock3?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया। हालांकि, केंद्र सरकार ने जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके तहत देश को आर्थिक गति देने के लिए धीरे-धीरे कई सेवाओं को फिर से शुरू किया गया।
देश में रोजाना बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आई अच्छी खबर, कम हो जाएगा जानलेवा वायरस का डर

वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो अब तक यह आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 768 लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 34,,193 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव केस हैं।
राज्य करेंगे फैसला

हालात के आकलन के आधार पर राज्य और संघ शासित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के बाहर चुनिंदा गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं। या फिर जरूरत पड़ने पर ऐसी पाबंदियां लगा सकते हैं। अनलॉक के तीसरे चरण में अंतर-राज्यीय और राज्यों के भीतर लोगों व सामान की आवाजाही पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। अब ऐसी आवाजाही के लिए किसी तरह की अलग अनुमति/ स्वीकृति/ ई- अनुमति या फिर पास की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
https://twitter.com/hashtag/Lockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रीय निर्देश

सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस के प्रबंधन के लिए जारी राष्ट्रीय निर्देशों का देश भर में पालन जारी रहेगा। दुकानों पर ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी रखने की जरूरत होगी। गृह मंत्रालय राष्ट्रीय निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी करेगा।
100 साल से ज्यादा उम्र के तीन हिंदुस्तानियों ने दी कोरोना को मात, पेश की मजबूत इच्छाशक्ति की मिसाल

कमजोर लोगों की सुरक्षा

65 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों, कई बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं समेत 10 साल की उम्र से कम के बच्चों जैसे कमजोर लोगों को जरूरी कामों और स्वास्थ्य जरूरतों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है।

Home / Miscellenous India / गृह मंत्रालय ने जारी की Unlock 3.0 की गाइडलाइंस, क्या खुलेगा-क्या नहीं और कहां होगा Lockdown

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.