West Bengal Assembly Elections 2021: वाम और राम के मुकाबले ममता का नया दांव
नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2021 12:13:30 am
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम वोट का बंटवारा रोकने के लिए चला राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता का दाव।


West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी बोलीं - 'खेला होबे', एक पांव से ही भाजपा को करूंगी बोल्ड
मुकेश केजरीवाल/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा जहां ‘वाम और राम’ का अनूठा नारा गढ़ कर सूबे में पहली जीत का दाव चल रही है वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी जवाबी पैतरा दे मारा है। राज्य की मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का विकल्प पेश करने के लिए 15 गैर भाजपा विपक्षी पार्टियों से अपील कर दी है। दरअसल अपने गोत्र के ऐलान और चंडी पाठ वाले नरम हिंदुत्व के जरिए जहां ममता हिंदुओं का ध्रुवीकरण रोकने में जुटी हैं, वहीं दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले मुस्लिम मतों का बंटवारा रोकने के लिए यह पहल भी की है।