नई दिल्लीPublished: May 03, 2021 12:15:25 pm
Shaitan Prajapat
मुख्यमंत्री भूपेश बघेला अपने प्रदेश में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हाल ही में वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से अपने प्रभार जिला दंतेवाड़ा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
नई दिल्ली। पूरे देश में महामारी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए देशभर में वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। वैक्सीन के नए चरण के दौरान 18 साल से लेकर 45 साल तक के सभी लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेला भी अपने प्रदेश में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हाल ही में वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से अपने प्रभार जिला दंतेवाड़ा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी को नि:शुल्क वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है। बता दें कि प्रदेश में एक मई से टीकाकरण का नया चरण शुरू हो गया है।