scriptamerica says it will provide vaccine raw materials to india | दबाव के आगे झुका अमेरिका, भारत को कोरोना वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने को तैयार | Patrika News

दबाव के आगे झुका अमेरिका, भारत को कोरोना वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने को तैयार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 08:57:37 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारत को वैक्सीन का कच्चा माल देने के लिए अमेरिका तैयार हो गया है।
अजीत डोभाल और जेक सुलिवन की बातचीत के बाद यह मामला सुलझता नजर आ रहा हैं।

vaccine raw materials
vaccine raw materials

नई दिल्ली। महामारी कोरोना से देश की हालत बेहद खराब होती जा रही है। कोरोना वैक्सीन के कच्चे माल के लिए भारत अपने मित्र राष्ट्र अमेरिका से लगातार अपील कर रहा है। पिछले दिनों अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक अच्छे सामान के निर्यात पर रोक लगा दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद सब जगह उसकी खूब आलोचना हुई। इस अमेरिका की ओर से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय एनएसए अजीत डोभाल और अमेरिकी जेक सुलिवन की बातचीत के बाद यह मामला सुलझता हुआ नजर आ रहा हैं। अमेरिका ने का कि इस मुश्किल की घड़ी में वह भारत के साथ खड़ा है। अमेरिका के इस फैसले से भारत सरकार और वैक्‍सीन कंपनियों ने राहत की सांस ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.