scriptDelhi Lockdown: Know what will be open and where will be discounted | Delhi Lockdown: कैब-मेट्रो, होम डिलिवरी से दुकान तक, जानिए क्या खुला रहेगा और कहां पर छूट मिलेगी | Patrika News

Delhi Lockdown: कैब-मेट्रो, होम डिलिवरी से दुकान तक, जानिए क्या खुला रहेगा और कहां पर छूट मिलेगी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 08:15:52 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

राजधानी दिल्ली में 6 दिन के लॉकडाउन (26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक) की घोषणा कर दी गई है ।
सभी निजी चिकित्सा कर्मियों जैसेकि डॉक्टर, नर्सों और पैरामैडिकल आदि को आने-जाने की छूट होगी।

Delhi Lockdown
Delhi Lockdown

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू हुई दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए 6 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और LG के बीच हुई बैठक के बाद सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही प्रवासी मजदूर बीते साल की तरह सड़कों पर उतर आए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेगी। आइए जानते है 6 दिनों तक कैब-मेट्रो, होम डिलिवरी से दुकान तक क्या खुला रहेगा और कहां पर छूट मिलेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.