नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 08:15:52 am
Shaitan Prajapat
राजधानी दिल्ली में 6 दिन के लॉकडाउन (26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक) की घोषणा कर दी गई है ।
सभी निजी चिकित्सा कर्मियों जैसेकि डॉक्टर, नर्सों और पैरामैडिकल आदि को आने-जाने की छूट होगी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू हुई दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए 6 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और LG के बीच हुई बैठक के बाद सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही प्रवासी मजदूर बीते साल की तरह सड़कों पर उतर आए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेगी। आइए जानते है 6 दिनों तक कैब-मेट्रो, होम डिलिवरी से दुकान तक क्या खुला रहेगा और कहां पर छूट मिलेगी।