scriptCOVID-19 Vaccine: दुनिया में फिलहाल 17 वैक्सीन का इंसानों पर हो रहा है परीक्षण | 17 COVID-19 Vaccine are being testes on humans worldwide, Good to know about them | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

COVID-19 Vaccine: दुनिया में फिलहाल 17 वैक्सीन का इंसानों पर हो रहा है परीक्षण

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) के मुताबिक दुनियाभर में 147 टीके ( covid-19 vaccine ) किए जा रहे हैं विकसित।
इंसानी परीक्षण ( Corona vaccine human trial ) चरण में पहुंच चुके 17 टीकों ( Coronavirus vaccine clinical trial ) में से 7 चीन के, भारत का एक भी नहीं।
अभी तक किसी भी देश ने नहीं बताई है कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic ) के इलाज ( covid-19 treatment ) की वैक्सीन आने की अंतिम तिथि।

नई दिल्लीJul 04, 2020 / 12:11 am

अमित कुमार बाजपेयी

17 COVID 19 Vaccine are currently testing on humans worldwide

17 COVID 19 Vaccine are currently testing on humans worldwide

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) के अनुसार वर्तमान में दुनिया भर में कम से कम 147 संभावित कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic ) के टीके ( covid-19 vaccine ) विकसित किए जा रहे हैं। वैक्सीन की फंडिंग करने वाले लोगों और संस्थाओं में विश्व की कई सरकारें भी शामिल हैं। इनमें संयुक्त राज्य अमरीका, बड़ी और छोटी फार्मास्युटिकल कंपनियां और बिल गेट्स और डॉली पार्टन जैसे धनी परोपकारी का नाम हैं। हालांकि अब तक कम से कम 17 ऐसे टीके बनाए जा चुके हैं जो मानव परीक्षण ( Corona vaccine human trial ) की स्टेज तक पहुंच गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन 17 में से 7 टीके चीन द्वारा विकसित किए जा रहे हैं, जबकि भारत का इनमें एक भी नाम नहीं है।
कब तक आएंगे टीके

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके नए टीके विकसित करने वाले दिग्गज मॉन्सेफ स्लौई ( Moncef Slaoui ) ने कहा है कि एक वैक्सीन साल के अंत तक व्यापक वितरण के लिए तैयार हो सकती है। हालांकि अधिकांश सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इससे कम उम्मीदवाली समयसीमा की भविष्यवाणी की है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर आईसीएमआर ने किया कमाल, कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन लॉन्चिंग के लिए रेडी

इस संबंध में फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड रिसर्च (INSERM) की पूर्व निदेशक और WHO की एक शीर्ष अधिकारी डॉ. मैरी-पॉल कीनी के मुताबिक 2021 के मध्य में लाखों-करोड़ों लोगों के लिए वैक्सीन की उम्मीद करना ज्यादा यथार्थवादी है, जिसे सामूहिक संरक्षण के लिए उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने यहां तक चेतावनी दी है कि यह वायरस कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता है।
17_covid_19_vaccine_are_currently_testing_on_humans_worldwide.jpg
डॉ. कीनी के मुताबिक यह पूरी तरह से संभव है कि COVID-19 के खिलाफ एक टीका ( covid-19 treatment ) विकसित किया जा सकता है। हालांकि यह भी असंभव नहीं है कि वायरस फैलता रहेगा और जिस तरह फ्लू के लिए हमें नियमित रूप से टीकाकरण करने की जरूरत होती है, इसके लिए भी पड़े। फिलहाल यह सब काल्पनिक ही है।
कैसे काम करते हैं क्लीनिकल ट्रायल

विभिन्न कंपनियों के वैक्सीन पर काम करने के अलावा विभिन्न प्रकार के टीकों का भी परीक्षण ( Coronavirus vaccine clinical trial ) किया जा रहा है। इनमें कुछ ऐसे टीके भी हैं जिन्हें पहले कभी भी मनुष्यों में इस्तेमाल के लिए स्वीकृत नहीं किया गया था।
IIT Delhi की रिसर्च में बड़ा खुलासा, कोरोना वायरस के इलाज में चाय है कारगर

एक कप चाय का प्याला, कर देगा कोरोना का कबाड़ाः रिसर्च

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले टीकों फ्लू शॉट की तरह या तो निष्क्रिय होते हैं, या फिर लाइव-अटेनेटेड होते हैं, जिसका इस्तेमाल मीजल्स और मंप्स में किया जाता है। हालांकि कुछ कंपनियां आनुवांशिक-आधारित mRNA टीकों को विकसित करने में जुटी हुई हैं। यह टीके वायरस के फैलने वाले अणुओं को मूर्ख बनाने के लिए शरीर की कोशिकाओं में एक प्रकार का कोड पेश करते हैं, इसलिए प्रतिरक्षा प्रणाली इससे लड़ना सीख सकती है।
हालांकि आजतक किसी भी mRNA वैक्सीन को मनुष्यों में इस्तेमाल के लिए स्वीकृति नहीं दी गई है। लेकिन अगर किसी को आखिरकार अनुमति मिल गई तो तो यह पारंपरिक टीकों की तुलना में बेहद तेज और सस्ती होगी।
कोरोना ही नहीं इन चार वायरसों का भी आजतक नहीं बन सका है कोई वैक्सीन
किसी भी वैक्सीन को स्वीकृत और व्यापक रूप से वितरित करने से पहले इसे प्री-क्लीनिकल चरण में पशुओं और फिर मानव परीक्षणों के कई चरणों से गुजरना होता है। अंतिम रूप से बहुत ही कम संख्या में टीके सफल होकर अंतिम चरण में पहुंच पाते हैं। इसलिए कुछ डेवलपर्स एक साथ कई वैक्सीन का परीक्षण कर रहे हैं ताकि उन्हें सबसे अच्छा विकल्प मिल सके।
टीकों के परीक्षण चरण

चरण I: 20 से लेकर 100 या तो स्वस्थ या संक्रमित प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करने के लिए टीका दिया जाता है कि यह मानव पर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है और कितनी खुराक सबसे अच्छा काम करती है। पहले चरण में कई महीने लगते हैं और लगभग 70 फीसदी दवाएं अगले चरण में पहुंचती हैं।
चरण II: सैकड़ों संक्रमित लोगों पर टीके का परीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह कारगर हो और इसके साइड इफेक्ट्स इसके फायदे को प्रभावित न करें। दूसरे चरण में दो साल तक का समय लग सकता है, और केवल एक तिहाई ड्रग्स ही तीसरे चरण तक पहुंच पाते हैं।
Unlock 2.0 के साथ ही बैंकों के बदले नियम और शुरू कर दी ग्राहकों से ‘वसूली’, ध्यान से करें ये काम

चरण III: अत्यधिक महत्वपूर्ण अध्ययन के रूप में भी पहचाने जाने वाले चरण III परीक्षणों का लक्ष्य “किसी विशिष्ट आबादी को उपचार लाभ प्रदान करता है या नहीं” प्रदर्शित करना है। अध्ययन की व्यापकता और अवधि के कारण तीसरे चरण के परीक्षण दुष्प्रभाव को भी पकड़ सकते हैं जिनपर पहले दो परीक्षण चरणों के दौरान किसी का ध्यान नहीं गया था। यह प्रक्रिया आमतौर पर एक से चार साल के बीच होती है और केवल एक चौथाई दवाएं ही इस चरण को पार कर पाती हैं।
चरण IV: दवा का बीमारी से जूझने वाले हजारों लोगों पर लगातार परीक्षण किया जाता है, ताकि प्रभावशीलता और दीर्घकालिक दुष्प्रभावों का अध्ययन किया जा सके। एफडीए द्वारा टीके को मंजूरी दिए जाने के बाद ये परीक्षण किए जाते हैं।
ख़ास खबर: कोरोना वायरस की जांच के लिए यूएई ने बनाई 'लेजर टेस्टिंग टेक्नोलॉजी'
कुछ मामलों में कंपनियां संयुक्त रूप से पहले-दूसरे या दूसरे-तीसरे चरण को एक साथ करती हैं। इसमें वे सैकड़ों या हजारों लोगों पर दवा या टीके की सुरक्षा के लिए और प्रभावकारिता जानने के लिए परीक्षण करती हैं।
यह 17 वैक्सीन मनुष्यों पर या तो परीक्षण शुरू कर चुकी हैं या इसके लिए अनुमति पा चुकी हैं।

1. AstraZeneca: यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन।
Trial stage: Phase III

2. Sinopharm: चीन
Trial stage: Phase III
3. Moderna: अमरीका का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ
Trial stage: Phase II

4. CanSino: चीन का बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ( एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज)
Trial stage: Phase II

5. Novavax: अमरीका
Trial stage: Phase I/II
6. Pfizer: अमरीका और जर्मनी
Trial stage: Phase I/II

7. Sinovac: चीन
Trial stage: Phase I/II

8. Imperial College London: यूनाइटेड किंगडम
Trial stage: Phase I/II

9. Inovio: अमरीका
Trial stage: Phase I
10. IMBC AMS: चीन
Trial stage: Phase I

11. Genexine Consortium: दक्षिण कोरिया
Trial stage: Phase I

12. Gamaleya Research Institute: रूस
Trial stage: Phase I

13. Clover Biopharmaceuticals: चीन
Trial stage: Phase I
14. Anhui Zhifei Longcom: चीन
Trial stage: Phase I

15. CureVac: जर्मनी
Trial stage: Phase I

16. PLAAMS/Walvax: चीन
Trial stage: Phase I

17. Vaxine: ऑस्ट्रेलिया
Trial stage: Phase I

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zw?autoplay=1?feature=oembed
कोरोना मामले में पिछडऩे के बाद क्या ब्रिटेन भारत से पहले तैयार कर लेगा वैक्सीन? जानें इस खबर में

Home / world / Miscellenous World / COVID-19 Vaccine: दुनिया में फिलहाल 17 वैक्सीन का इंसानों पर हो रहा है परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो