scriptAmerica-Britain ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को चीन न जाने की दी चेतावनी | America-Britain issued new travel advisory for China, warns it citizens of risk of arbitrary detention | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America-Britain ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को चीन न जाने की दी चेतावनी

HIGHLIGHTS

America Britain Issue Travel Advisory Against: अमरीका-ब्रिटेन ने चीन के खिलाफ अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है और अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह चीन और हांगकांग की यात्रा पर न जाएं।
ट्रैवल एडवाइजरी में आगे यह भी कहा गया है कि यदि कोई भी चीन और हांगकांग की यात्रा करता है तो उनपर मनमाने तरीके से किसी अपराध के लिए दोषी करार देकर गिरफ्तार किया जा सकता है।

Sep 15, 2020 / 07:18 pm

Anil Kumar

china.jpeg

America-Britain issued new travel advisory for China, warns it citizens of risk of arbitrary detention

लंदन। अमरीका और ब्रिटेन ( America Britain Travel Advisory ) के साथ चीन का तकरार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालिया कुछ घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चीन के खिलाफ अमरीका-ब्रिटेन अब आर-पार के मूड में है। ऐसे में मंगलवार को भी अमरीका और ब्रिटेन ने चीन के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, अमरीका-ब्रिटेन ने चीन के खिलाफ अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है। दोनों देशों ने एक साथ अपने नागरिकों के लिए यह ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह चीन और हांगकांग की यात्रा पर न जाएं।

Coronavirus: America ने जारी की Travel Advisory, अपने नागरिकों से कहा- india व China की यात्रा न करें

ट्रैवल एडवाइजरी में आगे यह भी कहा गया है कि यदि कोई भी चीन और हांगकांग की यात्रा करता है तो उनपर मनमाने तरीके से किसी अपराध के लिए दोषी करार देकर गिरफ्तार किया जा सकता है, उनपर स्थानीय कानून को जबरन थोपा जा सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7w7xzj

मनमाने तरीके से गिरफ्तार किए जाने का डर

अमरीका ने नए ट्रैवल एडवाइजरी में अपने नागरिकों को सीधे-सीधे चेतावानी दी है कि चीनी अधिकारी मनमाने तरीके से जांच के नाम पर आपको हिरासत में ले सकते हैं। इसके अलावा अमरीका और ब्रिटेन के नागरिकों को चीन से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, विदेश से परिवार के सदस्यों को चीन लौटने के लिए मजबूर किया जा सकता है और दीवानी विवादों को प्रभावित कर सकता है।

एडवाइजरी में आगे यह भी चेतावनी दी गई है कि चीन या हांगकांग में रहने वालों या वहां की यात्रा करने वाले अमरीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर उन्हें राजनयिक पहुंच से दूर कर दिया जा सकता है और कथित अपराध के बारे में कोई जानकारी भी नहीं देगा।

अमरीका की नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी, ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान दोनों को ही माना असुरक्षित

अमरीकी नागरिकों से लंबे समय तक पूछताछ की जा सकती है। हांगकांग में चीन अपने एकतरफा कानून के जरिए अमरीकी नागरिकों को प्रताड़ित कर सकता है।

चीन ने कई देशों के नागरिकों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि अभी हाल के दिनों में चीन ने कई देशों के नागरिकों को गिरफ्तार किया है, इसमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापाना आदि देशों के नागरिक शामिल हैं। चीन ने इन देशों के नागरिकों पर ड्रग्स, सीक्रेट डेटा चुराने जैसे कई मनगढ़ंत आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब ब्रिटेन-अमरीका को अब अपने नागरिकों को लेकर चिंता सताने लगा है।

Home / world / Miscellenous World / America-Britain ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को चीन न जाने की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो