scriptChina में फिर Coronavirus की दस्तक, मीट मार्केट में काम करने वाले 20 लोग निकले पॉजिटिव | coronavirus in china over 20 covid-19 positive found in beijing market | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

China में फिर Coronavirus की दस्तक, मीट मार्केट में काम करने वाले 20 लोग निकले पॉजिटिव

-Coronavirus in China: चीन के वुहान ( Wuhan ) से फैले कोरोना वायरस ( Covid-19 Virus ) ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है।-अब चीन में कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) ने फिर दस्तक दे दी है। इस बार चीन की राजधानी बीजिंग ( Beijing ) कोरोना वायरस का नया केंद्र बनकर उभर रही है।-अब तक यहां 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिससे एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। यहां सीफूड और मीट मार्केट ( Beijing Meat Market ) से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

नई दिल्लीJun 19, 2020 / 06:24 pm

Naveen

coronavirus in china over 20 covid-19 positive found in beijing market

China में फिर Coronavirus की दस्तक, मीट मार्केट में काम करने वाले 20 लोग निकले पॉजिटिव

Coronavirus in China चीन के वुहान ( Wuhan ) से फैले कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इसी बीच अब चीन में कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) ने फिर दस्तक दे दी है। इस बार चीन की राजधानी बीजिंग ( Beijing ) कोरोना वायरस का नया केंद्र बनकर उभर रही है। अब तक यहां 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिससे एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां सीफूड और मीट मार्केट ( Beijing Meat Market ) से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

सीफूड मार्केट से जुड़े मिले कोरोना पॉजिटिव
बीजिंग में 20 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, जो लोग कोरोना संक्रमित मिले है, वह सभी सीफूड मार्केट से ही जुड़े हैं। इससे पहले भी खबरें सामने आई थी कि शिफंदी सीफूड मार्केट से वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

America ने चीन पर लगाया आरोप, कहा-महामारी का फायदा उठाकर सीमा पर तनाव बढ़ा रहा

coronavirus_in_china_01.jpg

इसको लेकर चाइनीड सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का बयान सामने आया है। वू जुनयू ने कहा कि तापमान कम होने और उच्च नमी के चलते सीफूड बाजार में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। यही वजह है कि यहां लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी जांच जारी है।

एक हफ्ते का मांगा समय
बीजिंग में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी सतर्क हो गया है। चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) से जीनोम श्रंखला साझा करने के लिए करीब एक हफ्ते का समय मांगा है। बता दें कि कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था। उस वक्त वायरस को ट्रेस करने में 16 दिन का समय लगा था। चीन के स्थानीय अखबार ने कहा कि बीजिंग की शिंफदी मार्केट के चॉपिंग बोर्ड पर कोरोना वायरस मिला है। जिसका इस्तेमाल आयातित सालमन मछली के लिए किया जाता है। बता दें चीन मीट और सीफूड का प्रमुख आयातक देश है।

Home / world / Miscellenous World / China में फिर Coronavirus की दस्तक, मीट मार्केट में काम करने वाले 20 लोग निकले पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो