scriptकोरोना वायरस: दुनियाभर में 24 घंटे के अंदर 11 हजार नए मामले में सामने आए, 417 लोगों ने जान गंवाई | Coronavirus spread in whole world, Alarming in Italy | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोरोना वायरस: दुनियाभर में 24 घंटे के अंदर 11 हजार नए मामले में सामने आए, 417 लोगों ने जान गंवाई

Highlights

ईरान में 97,स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से 2,575 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में 3,661 केसों में 79 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीMar 15, 2020 / 03:15 pm

Mohit Saxena

Corona virus : अब जामनगर में भी होने लगेगा कोरोना वायरस का टैस्ट

Corona virus : अब जामनगर में भी होने लगेगा कोरोना वायरस का टैस्ट

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह आंकड़ा 151,760 तक पहुंच चुका है। दुनियाभर से आधिकारिक तौर पर एकत्रित किए गए आंकड़े शनिवार शाम 5 बजे तक के हैं। अब तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए। वहीं 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं वो है इटली,जहां 175 नए केस देखने को मिले। वहीं ईरान में 97,स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के डर से कराया टेस्ट, रिजल्ट निगेटिव

map.jpg
चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित

चीन में अब तक 81,021 मामले सामने आए हैं,जबकि 3,189 लोगों की मौत हुई। इसमें हांगकांग और मकाऊ का आंकड़ा शामिल नहीं है। चीन में दिसंबर के अंत में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया था। चीन में शुक्रवार से शनिवार के बीच को 11 नए मामले सामने आए। वहीं 13 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस से 2,575 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा

जबकि चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस के 70,943 मामले सामने आए हैं जबकि शुक्रवार के बाद 11,026 नए केस सामने आए हैं। चीन के बाद इटली ऐसा दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। इटली में अब तक कोरोना वायरस से 21,157 पीड़ित लोगों में 1,441 की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान में 12,729 के सामने आए हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 5,753 केसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 3,661 केसों में 79 लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / world / Miscellenous World / कोरोना वायरस: दुनियाभर में 24 घंटे के अंदर 11 हजार नए मामले में सामने आए, 417 लोगों ने जान गंवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो