scriptइटली के पोम्पई में खुदाई के दौरान मिले 2 हजार वर्ष पुरानी क्रूर दासता के प्रमाण | Evidence of 2 thousand years old cruel slavery in Pompeii | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

इटली के पोम्पई में खुदाई के दौरान मिले 2 हजार वर्ष पुरानी क्रूर दासता के प्रमाण

खोज : तंग बेकरी में आंखों पर पट्टी बांधकर गुलामो को रखा जाता था

Dec 09, 2023 / 11:18 pm

pushpesh

इटली के पोम्पई में खुदाई के दौरान मिले 2 हजार वर्ष पुरानी क्रूर दासता के प्रमाण

इटली के पोम्पई में खुदाई के दौरान मिले 2 हजार वर्ष पुरानी क्रूर दासता के प्रमाण

रोम. दक्षिण इटली के पोम्पई शहर के पास खुदाई में पुरातत्त्वविदों ने एक जेल बेकरी का पता लगाया है। पुरातत्त्वविदों की टीम ने शुक्रवार को बताया कि खंडहरों में एक घर के नीचे उन्हें एक तंग कमरा मिला है, जहां से बाहरी दुनिया को नहीं देखा जा सकता था। मामूली रोशनी के लिए बस दीवारों पर ऊंची और छोटी खिड़कियां थीं, जिनमें लोहे की सलाखें थीं। खोजकर्ताओं का कहना है कि यहां गुलामों को आंखों पर पट्टियां बांधकर अनाज पीसने के लिए रखा जाता था। बड़ी चक्की के पाटों को चलाने के लिए पशुओं से भी घंटों काम लिया जाता था, जिन्हें यहां कैद गुलाम ही चलाते थे। बेकरी के एक कमरे में तीन कंकाल भी मिले हैं। बताया जाता है कि करीब 2 हजार वर्ष पूर्व माउंट वेसुवियस में विस्फोट से पोम्पई शहर तबाह हो गया था। राख और चट्टानों से ढकी होने के कारण कई इमारतें अपने मूल स्वरूप में संरक्षित रही। इटली में रोम के कोलोसियम के बाद पोम्पई में सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं।
पोम्पई पुरातत्त्व पार्क के निदेशक गेब्रियल जुट्रेगल ने एक लेख में बताया कि यह एक ऐसी जगह हैं, जिसे देखकर आप दास प्रथा की सजीव कल्पना कर सकते हैं। यह दास प्रथा का सबसे चौंकाने वाला पक्ष है।

Hindi News/ world / Miscellenous World / इटली के पोम्पई में खुदाई के दौरान मिले 2 हजार वर्ष पुरानी क्रूर दासता के प्रमाण

ट्रेंडिंग वीडियो