
RSF
सूडान (Sudan) में सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। रह-रहकर सूडान में हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सूडान में समय-समय पर आरएफएफ हमला करते रहती है और हाल ही में एक बार फिर हमला किया है। आरएसएफ ने यह हमला नॉर्थ कोर्डोफन राज्य के अर-रहाद शहर में किया।
23 लोगों की मौत
नॉर्थ कोर्डोफन राज्य के अर-रहाद शहर में रविवार को आरएसएफ ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब आरएसएफ ने अर-रहाद शहर से आ रहे और उम-रवाबा शहर के उत्तर में उम-सिमाइमा गांव के साप्ताहिक बाज़ार की ओर जा रहे कई व्हीकल्स को रोका और लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी। इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई।
कई लोग हुए घायल
आरएसएफ के इस हमले में 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- चीन में कोयला खदान में हुआ हादसा, 3 मजदूरों की मौत
Published on:
15 Jul 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
