scriptजर्मनी: बाढ़ को लेकर राष्ट्रपति के बयान पर हंसने वाले नेता अर्मिन लाशेत ने मांगी माफी | Germany: The Leader who Laughed on president statement Apologized | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

जर्मनी: बाढ़ को लेकर राष्ट्रपति के बयान पर हंसने वाले नेता अर्मिन लाशेत ने मांगी माफी

जर्मनी में बीते दिनों देश के राष्ट्रपति पश्चिमी हिस्से में भीषण बाढ़ को लेकर अपना बयान दे रहे थे, तब वह हंसते हुए दिखाई दिए थे।

Jul 19, 2021 / 12:07 am

Mohit Saxena

german canditate

german canditate

बर्लिन। सितंबर में जर्मनी में होने वाले चुनाव में चांसलर एंजेला मर्केल की जगह लेने वालों की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाले अर्मिन लाशेत राष्ट्रपति के वक्तव्य पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसे लेकर उन्होंने माफी मांगी ली है। बीते दिनों देश के राष्ट्रपति पश्चिमी हिस्से में भीषण बाढ़ को लेकर अपना बयान दे रहे थे, तब वह हंसते हुए दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से जाने का इरादा बदल सकता है अमरीका, काबुल पर तालिबानी कब्जे की चिंता जताई

भीषण बाढ़ के कारण प्रभावित

मर्केल की यूनियन ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी अर्मिन लाशेत उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया प्रांत के गवर्नर हैं। बीते सप्ताह आई भीषण बाढ़ के कारण ये बुरी तरह प्रभावित हुआ हैै। दरअसल, अर्मिन लाशेत ने शनिवार को राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर के साथ बाढ़ प्रभावित शहर का दौरा किया था। यहां पर जमीन धंसने के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा था।

लाशेत की कड़ी आलोचना होने लगी

राष्ट्रपति स्टीनमीयर जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी पीछे खड़े अर्मिन लाशेत किसी से बात कर हंसने लगे। इसे लेकर अर्मिन लाशेत की कड़ी आलोचना होने लगी। वामपंथी दल सोशल डेमोक्रेट्स के महासचिव लार्स क्लिंगबेल ने कहा कि लाशेत का व्यवहार बेहद असंवेदनशील था। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के असली व्यवहार का पता चलता है।

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले पर चीन ने दिखाई नाराजगी, पाक की क्षमताओं पर सवाल उठाए

अर्मिन लाशेत ने पूरे मामले पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट कर कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों का भविष्य, जिनके बारे में हमने बातचीत में सुना, हमारे लिए सबसे अहम है। उस बातचीत को लेकर अन्य जो कुछ भी हुआ, उसके लिए उन्हें पछतावा है। वह अनुचित था और उन्हें खेद है।

 

Home / world / Miscellenous World / जर्मनी: बाढ़ को लेकर राष्ट्रपति के बयान पर हंसने वाले नेता अर्मिन लाशेत ने मांगी माफी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो