scriptGlobe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें | Globe 360: Important world news of the day | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

भारत ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र खोलने की अपील की
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद ट्रोल हुए माल्या
SCO सम्मेलन से इतर PM मोदी व जिनपिंग करेंगे मुलाकात
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को झटका
फ्रांस ने फिर दोहराया भारत के लिए समर्थन

Jun 10, 2019 / 05:58 pm

Siddharth Priyadarshi

Globe 360

GLOBE 360 DEGREE: एक क्लिक में जानें दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1- बदतर हुए पाकिस्तान के हालात

– पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हुई और भी खस्ताहाल
– आईएमएफ से बेलआउट पैकेज लेने के बाद भी राहत नहीं
– 30 जून तक बेनामी सम्पति बताने का अल्टीमेटम
– पीएम इमरान खान सोमवार को किया एलान
– पीएमओ ने बताया भ्रष्टाचार से लड़ने की कवायद
2- भारत ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र खोलने की अपील की

– SCO शिखर सम्मेलन के लिए किर्गिस्तान जाएंगे पीएम मोदी
– 13-14 जून को बिश्केक में होना है SCO शिखर सम्मेलन
– भारत ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र खोलने की अपील की
– पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान होकर जाने देने की अपील
– पाकिस्तान में भारत से हवाई जहाजों के आने पर लगा है बैन
3- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद ट्रोल हुए माल्या

– भगोड़े कारोबारी माल्या के लिए अपमानजनक स्थिति
– धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में वांछित है माल्या
– लोगों ने स्टेडियम के बाहर ‘माल्या चोर है’ के लगाए नारे
– लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला गया था यह मैच
– भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ गबन करने का आरोप
4- ट्रंप ने मेक्सिको कर के मुद्दे पर मीडिया पर साधा निशाना

– मेक्सिको कर के मुद्दे पर ट्रंप ने मीडिया पर साधा निशाना
– न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट पर भड़के अमरीकी राष्ट्रपति
– डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया रिपोर्ट को बताया झूठ का पुलिंदा
– रिपोर्ट में ट्रंप पर मेक्सिको कर मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप
– ट्रंप ने मेक्सिको पर अतिरिक्त कर लगाने का किया था एलान
5- SCO सम्मेलन से इतर PM मोदी व जिनपिंग करेंगे मुलाकात

– SCO सम्मेलन से इतर PM मोदी व जिनपिंग करेंगे मुलाकात
– इमरान खान के साथ अब तक कार्यक्रम तय नहीं हुआ
– मोदी और इमरान की हो सकती है अनौपचारिक मुलाकात
– फिलहाल शी जिनपिंग के साथ मुलाकात पर लगी मुहर
– 13 अप्रैल से बिश्केक में शुरू हो रहा है SCO सम्मेलन
6- ईरान में इस्लामिक नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई

– 547 रेस्टोरेंट व कैफे को पुलिस ने कराया बंद, 11 गिरफ्तार
– ईरान में सख्ती से इस्लामिक सिद्धांतों को लागू किया जाता है
– महिलाओं के लिए इस्लामिक नियमों का पालन करना अनिवार्य
– 2012 में सरकार ने रेस्टोरेंटस में कैमरा लगाने का आदेश दिया था
– कई रेस्टोरेंट्स पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप
7- पुर्तगाल विमान दुर्घटना में 2 की मौत

– पुर्तगाल के शहर लीरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त
– लीरिया विमान दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत
– एसआईसी टीवी के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए पायलट
– 67 साल के पायलट और उसके ट्रेनी छात्र की मौत
– घटना के बाद जोस फेरिन्हो एयरोड्रम जंगल में आग
8- सूख गया अमरीका और फ्रांस की दोस्ती का प्रतीक माने जाने वाला

– रविवार को इस पेड़ के सूखने की तस्वीरें सामने आईं
– ये पेड़ प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों की याद दिलाता है
– डोनाल्ड ट्रम्प और इमैनुएल मैक्रोन ने लगाया था यह पेड़
– वाइट हाउस में लगाया गया था यह फ्रेंडशिप ओक ट्री
– बेल्यू वुड की लड़ाई में मारे गए शहीदों के सम्मान में लगा था पेड़
9- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को झटका

– इस्लामाबाद हाईकोर्ट से आसिफ अली जरदारी को झटका
– जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर को नहीं मिली राहत
– फर्जी खातों के मामले में जमानत अवधि बढ़ाने की अर्जी खारिज
– दो सदस्यीय पीठ ने पहले अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था
– निजी कंपनी को 150 करोड़ रुपये के लेन-देन का मामला
10- फ्रांस ने फिर दोहराया भारत के लिए समर्थन

– आतंकवाद और रफाल पर दोनों देशों में जारी रहेगा सहयोग
– फ्रांस के विदेश राज्य मंत्री जीन बैप्टिस्ट लेमोयने का बयान
– आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-फ्रांस एक दूसरे के साथ
– आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं विदेश मंत्री लेमोयने
– रफाल विवाद से जल्द ही छुटकारा पा लेने का जताया भरोसा

Home / world / Miscellenous World / Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो