scriptट्रंप और मोदी की 36 घंटे में आज दूसरी मुलाकात, आतंकवाद पर होगी बातचीत | PM Modi-Donald Trump Meeting over Terrorism Issue | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप और मोदी की 36 घंटे में आज दूसरी मुलाकात, आतंकवाद पर होगी बातचीत

आज यानी PM मोदी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे
मोदी और ट्रंप में बीच यह 36 घंटे के भीतर होने वाली दूसरी मुलाकात
इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर बातचीत होगी

Sep 24, 2019 / 01:46 pm

Mohit sharma

e2.png

नई दिल्ली। टेक्सास के हृयूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

मोदी और ट्रंप में बीच यह 36 घंटे के भीतर होने वाली दूसरी मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात में द्विपक्षीय बातचीत होगी।

इसके बाद भारत संयुक्त राष्ट्र को गांधी सोलर पार्क का तोहफे में देगा।

भीषण विस्फोट से दहला अमृतसर शहर, 2 लोगों की मौत और 6 घायल

 

e5.png

आपको बता दें कि भारत ने अपने खर्चे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में सोलर प्लेट्स लगवाई हैं। पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन कर इसको संयुक्त राष्ट्र को सौंप देंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

मोदी को यह पुरस्कार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा।

जम्मू—कश्मीर: लेह में मोदी सरकार ने किया मेडिकल कॉलेज का ऐलान, लेह को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

 

e.png

अमरीका में पाकिस्तान को करारा झटका, ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मधुर संबंध

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी भारतीय समय के अनुसार रात 9.45 बजे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर बातचीत होगी।

इसके बाद रात 10.45 बजे पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र द्वारा राष्ट्राध्यक्षों के लिए रखे गए लंच में शिरकत करेंगे।

न्यूयॉर्क में सोमवार को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। इस मुलकात के दौरान इमरान खान ने ट्रंप के सामने जम्मू—कश्मीर का मुद्दा उठाया।

पाक पीएम ने कहा कि भारत कश्मीर के मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है।

ऐसी स्थिति में कोई भी संभावित संकट खड़ा हो सकता है। इमरान खान ने कहा कि इस मसले को सुलझाने के लिए पाकिस्तान अमरीका का साथ चाहता है।

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम से भारत के साथ अपने अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए दोनों देशों को साथ आने की अपील की।

 

 

s3.png

Home / world / Miscellenous World / ट्रंप और मोदी की 36 घंटे में आज दूसरी मुलाकात, आतंकवाद पर होगी बातचीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो