scriptपीएम मोदी का नॉर्डिक देशों की यात्रा, भारत के लिए ये है खास | PM Modi's trip to Nordic countries, this is special for India | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पीएम मोदी का नॉर्डिक देशों की यात्रा, भारत के लिए ये है खास

पीएम मोदी पहली इंडिया-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नोर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्लीApr 17, 2018 / 07:58 pm

Anil Kumar

पीएम मोदी का नॉर्डिक देशों का दौरा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्डिक देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान वे पहली इंडिया-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नोर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि बीते 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। इस दौरे में स्मार्ट सिटी, नवीकरणीय उर्जा, ट्रेड, विकास, वैश्विक सुरक्षा, इनवेस्टमेंट, और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को आशा है कि इस यात्रा और नॉर्डिक देशों के साथ शिखर सम्मेलन से कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति होगी। भारत की ओर से बुनियादी ढांचा, तेल एवं गैस और मेक इन इंडिया के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग जैसे एजेंडा इस सम्मेलन का भाग होगी।

भारत के लिए खास है ये बातें

आपको बता दें कि नॉर्डिक देश पहले से ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संरक्षणवादी रवैये से परेशान हैं और उनको भारत के साथ इस शिखर सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं। भारत ने जनवरी में वर्ल्ड इकोनोमिक फॉरम में कहा था कि भारत मुक्त व्यापार की व्यवस्था के लिए हमेशा खुला है, हालांकि भारत ने यूटर्न लेते हुए तीन दशकों में अपने उच्चतम स्तर पर आयात शुल्क बढ़ा दिए हैं। हालांकि निर्यात के मामले में सबसे ऊपर रहने वाले नॉर्डिक देशों को अति संरक्षणवाद की ओर बढ़ रहे देशों से सावधान रहने की जरुरत हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि नॉर्डिक देशों और भारत के बीच मुक्त व्यापार को लेकर अहम समझौते हो सकते हैं।
भारत के लिए यह एक सुनहरा मौका है जब वे मुक्त व्यापार के तहत अहम समझौता कर सकते हैं। नॉर्डिक देशों से पहले यूरोपियन यूनियन के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझौता है लेकिन अबतक भारत इसका संपूर्ण लाभ नहीं उठा पाया है। नॉर्डिक देशों के करीब 27 मीलियन लोग भारत के साथ व्यापार करते हैं, जो कि लगभग कनाडा की संख्या के बराबर है। जाहिर है इस मौके का फायदा उठाकर भारत करीब 2.3 ट्रिलियन डॉलर की व्यापार को और आगे बढ़ा सकता है। डेनमार्क के साथ वाइंडमील और फूड प्रोसेसिंग मशीनरी जैसे समझौते कर सकता है तो वहीं स्वीडन भी भारत के साथ व्यापार को बढ़ाना चाहता है।

इस दौरे से भारत और स्वीडन के बीच आपसी रिश्‍ते को मिलेगी मजबूती: पीएम मोदी

सुरक्षा की दृष्टि से कितना है महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी का नॉर्डिक देशों का दौरा सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है। सूत्रों के मुताबिक भारत और स्वीडन के बीच द्वीपक्षीय समझौते होने हैं जिसमें सुरक्षा और तकनीक से जुडे मामले शामिल हैं। इस समझौते के तहत स्वीडीस कंपनी साब भारत में मेक इन इंडिया के तहत फाइटर जेट का निर्माण करेगी। आशा की जा रही है कि पीएम मोदी के इस दौरे में इस समझौते को पूर्ण कर लिया जाएगा। बता दें कि 2016 में स्वीडन के प्रधानमंत्री ने भारत दौरे के दौरान द्वीपक्षीय समझौतों पर बातचीत की थी। जिसमें संयुक्त रुप से शोध कार्यों को करने पर हस्ताक्षर किया गया था। साथ ही दोनों देशों ने सुरक्षा की दृष्टि से सीमा मुद्दों पर भी समझौते किए थे।

Home / world / Miscellenous World / पीएम मोदी का नॉर्डिक देशों की यात्रा, भारत के लिए ये है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो