scriptअमरीका की धरती से PM मोदी ने दिया ‘स्‍वच्‍छता संदेश’, खुद जमीन से उठाया गुलदस्‍ते से गिरा फूल | PM Narendra Modi gave 'cleanliness message' from America | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका की धरती से PM मोदी ने दिया ‘स्‍वच्‍छता संदेश’, खुद जमीन से उठाया गुलदस्‍ते से गिरा फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सात दिवसीय अमरीकी यात्रा पर है
पीएम मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर लगी दुनिया की निगाह
पीएम मोदी ने विश्व को स्वच्छता अभियान का संदेश दिया

Sep 22, 2019 / 03:41 pm

Mohit sharma

c.png

,,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सात दिवसीय अमरीकी यात्रा पर है। ऐसे में पाकिस्तान और चीन समेत दक्षिण ऐशिया के तमाम देशों की निगाह पीएम मोदी के आज अमरीका के टेक्सास में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर लगी हैं।

इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी जब ह्यूस्‍टन एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने गुलदस्ते का एक फूल जमीन से उठाकर विश्व को स्वच्छता अभियान का संदेश दिया।

एयरपोर्ट पर दिखे इस नजारे के बाद लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की।

पीएम मोदी के अमरीकी दौरे से तेल सौदे की उम्मीद, यह बड़ा ऐलान संभव

c2.png

दरअसल, जब पीएम मोदी ह्यूस्‍टन एयरपोर्ट पहुंचे तो व्‍यापार और अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के डायरेक्‍टर क्रिस्‍टोफर ओलसन, अमरीकी राजदूत कैनेथ जस्‍टर के साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रंगला उनके स्‍वागत को पहुंचे।

इसी दौरान वहां मौजूद एक महिला अफसर ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। तभी गुलदस्ते का एक फूल जमीन पर गिर गया।

पीएम मोदी की जैसे ही इस पर नजर पड़ी तो उन्‍होंने फूल को जमीन से उठाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया।

अमरीकी चुनाव की हवा बदल सकता है ‘हाउडी मोदी, डोनाल्ड ट्रंप भी करेंगे नमो-नमो!

a8_1.png

इसरो का दावा: सफल तरीके से काम कर रहा चंद्रयान-2 का आर्बिटर, अगला मिशन ‘गगनयान’

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज यानी रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में 50,000 भारतीय-अमरीकियों को संबोधित करेंगे।

सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।

 

Home / world / Miscellenous World / अमरीका की धरती से PM मोदी ने दिया ‘स्‍वच्‍छता संदेश’, खुद जमीन से उठाया गुलदस्‍ते से गिरा फूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो