script

अमरीकी चुनाव की हवा बदल सकता है ‘हाउडी मोदी, डोनाल्ड ट्रंप भी करेंगे नमो-नमो!

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2019 08:47:17 am

Submitted by:

Mohit sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सात दिवसीय अमरीकी यात्रा पर
PM मोदी का अमरीका के टेक्सास में आज ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम
पीएम मोदी ह्यूस्टन शहर में 50,000 भारतीय-अमरीकियों को संबोधित करेंगे

a3.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सात दिवसीय अमरीकी यात्रा पर है। ऐसे में पाकिस्तान और चीन समेत दक्षिण ऐशिया के तमाम देशों की निगाह पीएम मोदी के आज अमरीका के टेक्सास में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर लगी हैं।

दरअसल, पीएम मोदी आज यानी रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में 50,000 भारतीय-अमरीकियों को संबोधित करेंगे।

सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।

a4.png

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम जहां भारत—अमरीकी संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, वहीं अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से भी यह काफी महत्वपूर्ण है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों ने डोनाल्ड ट्रंप को नहीं वोट दिया था।

ऐसे में ट्रंप का पूरा फोकस इस वोट बैंक पर होगा।

इसरो का दावा: सफल तरीके से काम कर रहा चंद्रयान-2 का आर्बिटर, अगला मिशन ‘गगनयान’

a1.png

भारतीय अमेरिकियों की आबादी

अमरीकल कम्युनिटी सर्वे 2017 की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इस समय लगभग 40 लाख भारतीय-अमरीकी रहते हैं। जिनमें से 15 लाख के आसपास तो वोटर्स ही हैं।

आबादी के हिसाब से भी अमरीका में इसका 1.3 प्रतिशत तक हिस्सा है।

इसके साथ ही अमरीका के 50 में 16 तो ऐसे राज्य हैं, जहां भारतीय अमरीकियों की आबादी एक प्रतिशत से ज्यादा थी।

चंद्रयान-2: काली रात के आगोश में चंद्रमा, लैंडर ‘विक्रम’ से संपर्क की संभावना खत्म!

a.png

अमरीका में भारतीय आबादी की एक रिपोर्ट के अनुसार—

कैलिफोर्निया में (7.3 लाख) भारतीय
न्यूयॉर्क में (3.7 लाख) भारतीय
न्यू जर्सी (3.7 लाख) भारतीय
टेक्सास (3.5 लाख) भारतीय
इलेनॉइस (2.3 लाख) भारतीय
फ्लोरिडा (1.5 लाख) भारतीय

मून मिशन के बाद छात्रों से मुलाकात करेंगे ISRO प्रमुख के. सिवन, जाने क्या है वजह

a5.png

अधिकांश भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रैट शासित राज्यों में

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के जिन 16 राज्यों में भारतीय अमरीकियों की संख्या 1 प्रतिशत से ज्यादा थी। वहां डेमोक्रैट का प्रभाव माना जाता है।

इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में इन 16 में 10 राज्यों के नागरिकों ने डोनाल्ड ट्रंप की विरोधी हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था।

हालांकि शेष 6 राज्यों ने डोनाल्ड ट्रंप को चुना।

धरती के 14 दिन के बराबर चांद का एक दिन, ‘कोल्ड ट्रैप’ में छिपा है ब्रह्मांड का रहस्य!

a8.png

हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में रहे 57.6 फीसद भारतीय

एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में 57.6 फीसद भारतीयों ने डेमोक्रैटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया। जबकि केवल 29 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अपना पंसदीदा उम्मीदवार चुना।

मिशन चंद्रयान-2: ISRO के पास 36 घंटे से भी कम समय शेष, लैंडर विक्रम से नहीं जुड़ा कोई तार

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो नीलांजन सरकार की मानें तो भारतीय-अमरीकी मतदाताओं ने अधिकांशत अपना समर्थन डेमोक्रैट पार्टी को देते हैं। नीलांजन के अनुसार ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी की मौजूदी भारतीय-अमरीकियों के इस झुकाव को बदल सकती है।

a7.png

क्या खत्म हो गया इसरो का मिशन चंद्रयान-2? अब चमत्कार का इंतजार

ऐसे बदल सकता है चुनावी गणित

विशेषज्ञों की मानें तो अमरीका में मोदी और ट्रंप की यह मुलाकात वहां भारतीय मतदाताओं की सोच में बदलाव ला सकती है।

दरअसल, ऐसा 2015 के चुनाव में ब्रिटेन में उस समय हुआ था जब कैमरून चुनाव जीत गए थे। असल में यहां लेबर पार्टी को भारतीयों को समर्थन प्राप्त था।

इसमें भी खासतौर पर गुजराती एनआरआई की संख्या सबसे अधिक थी। लेबर पार्टी लंबे समय तक इसका फायदा उठाती रही।

लेकिन वेम्ब्ले में मोदी व कैमरून की मुलाकात ने पूरी चुनावी हवा बदल दी। इसका असर यह हुआ कि भारतीय ब्रिटिश वोट बैंक को टोरी के पाले में आ गया।

 

ट्रेंडिंग वीडियो