scriptउइगर मुस्लिमों पर अत्याचार का खुलासा, ‘बेरहम’ राष्ट्रपति शी का आदेश- किसी पर न जताएं सहानुभूति! | President Xi Jinping order no mercy with Uighur Muslims, New York Times Revealed | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार का खुलासा, ‘बेरहम’ राष्ट्रपति शी का आदेश- किसी पर न जताएं सहानुभूति!

न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन के उइगर मुस्लिमों के बारे में 400 पन्नों का एक दस्तावेज छापा है
अमरीकी मीडिया में लीक हुए दस्तावेजों से एक चौंकाने वाली जानकारी दुनिया के सामने आई है

नई दिल्लीNov 18, 2019 / 04:31 pm

Anil Kumar

china.jpeg

वाशिंगटन। भारत में मानवाधिकार उल्लंघन ( Humanright Violation ) को लेकर आवाज उठाने वाले चीन का का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हुआ। दरअसल, एक दस्तावेज सामने आया है, जिससे चीन का असली चेहरे सबके सामने आ गया है। अमरीकी मीडिया में लीक हुए दस्तावेजों से एक चौंकाने वाली जानकारी दुनिया के सामने आई है।

इस दस्तावेजों में कहा गया है कि चीन ने अपने यहां के लाखों उइगर मुस्लिम ( Uighur Muslim ) अल्पसंख्यकों से किसी तरह की सहानुभूति नहीं रखने का आदेश दिया है।

अमरीका ने अब चीनी अधिकारियों के वीजा पर लगाई रोक, उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न पर दूसरा बड़ा कदम

इन दस्तावेजों में बताया गया है कि चीन के लाखों उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को पिछले तीन साल से हिरासत कैंप और जेल में डाल रखा है, क्योंकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President Xi Jinping ) ने स्पष्ट आदेश दिया है कि ऐसे लोगों पर किसी प्रकार की दया न की जाए।

हालांकि इन दस्तावेजों में यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीधे तौर पर इन लोगों को कैद करने के आदेश दिए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने यह कदम आतंकवाद, घुसपैठ और अलगाववाद के खिलाफ उठाया है।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

400 पन्नों में छपा है ये दस्तावेज

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे 400 पेज के दस्तावेज में बताया गया है कि चीन के शिनजियांग प्रांत ( Xinjiang Province ) में बड़े स्तर पर अंधविश्वास फैला हुआ है और इसे खत्म करने की मांग की जा रही है। इसी प्रांत में उइगर मुस्लमान समुदाय के लोग रहते हैं।

एक रिपोर्ट में पहले ही ये बात सामने आई थी कि मुस्लिम बहुल शिनजियांग में कम से कम 10 लाख उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हिरासत में रखा गया है। इसे लेकर अमरीका ने चीन की ओलचना भी की थी।

उइगर मुस्लिमों की आंखों पर पट्टी बांधकर चीन करता है जुल्म, एक वीडियों में सामने आया सच

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे दस्तावेज में राष्ट्रपति जिनपिंग के बयान का हवाला देते हुए लिखा गया है कि हाल के वर्षों में शिनजियांग प्रांत का विकास बड़ी तेजी के साथ किया गया है और लोगों का जीवनस्तर में काफी सुधार हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां पर जातिगत अलगाववाद और आतंकी हिंसा में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसका सीधा अर्थ यह है कि आर्थिक विकास से व्यवस्था और सुरक्षा अपने आप कायम नहीं हो जाती है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार का खुलासा, ‘बेरहम’ राष्ट्रपति शी का आदेश- किसी पर न जताएं सहानुभूति!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो