scriptअमरीका: श्रीनिवासन बने फेडेरल सर्किट कोर्ट में न्यायाधीश, रचा इतिहास | Srinivasan Became Chief Judge Of The United States Federal Court | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका: श्रीनिवासन बने फेडेरल सर्किट कोर्ट में न्यायाधीश, रचा इतिहास

इस पद पर पहुंचने वाल वह पहले भारतीय-अमरीकी होंगे।
सबसे शक्तिशाली अदालत में नियुक्ति मिली है।

Feb 19, 2020 / 03:00 pm

Mohit Saxena

srinivasan

श्रीनिवासन

वाशिंगटन। अमरीका में शक्तिशाली फेडरल सर्किट कोर्ट में पहले दक्षिण एशियाई मूल के भारतीय-अमरीकी श्रीनिवासन अब न्यायाधीश की कमान संभालने वाले हैं। इस पद पर पहुंचने वाल वह पहले भारतीय-अमरीकी होंगे।

FATF ने पाकिस्तान को दी नसीहत, आतंकी वित्तपोषण मामलों पर सख्ती दिखाए
अमरीका के उच्चतम न्यायालय के बाद इसे ही सर्वाधिक शक्तिशाली कोर्ट माना जाता है। श्रीनिवासन (52) डीसी सर्किट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स का मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वाले हैं। ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। जल्द वह पदाभार संभालेंगे।
उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति के लिए भी उनके नाम पर विचार हो रहा था। एक रिपोर्ट में बताया गया कि श्रीनिवासन ने न्यायाधीश मेरिक गारलैंड का स्थान लिया है। वह पहले भारतीय-अमरीकी हैं जिन्हें अमरीका की दूसरी सबसे शक्तिशाली अदालत में नियुक्ति मिली है।
श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ है। वह कंसास के लॉरेंस में पले-बढ़े। उन्होंने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए किया और स्टेनफोर्ड लॉ स्कूल से जेडी तथा स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका: श्रीनिवासन बने फेडेरल सर्किट कोर्ट में न्यायाधीश, रचा इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो