scriptतुर्की: एक हफ्ते में पकड़े 3700 से अधिक अवैध प्रवासी, यूरोप क्रॉस करने की थी तैयारी | Turkey arrested 3700 illegal immigrants last week | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

तुर्की: एक हफ्ते में पकड़े 3700 से अधिक अवैध प्रवासी, यूरोप क्रॉस करने की थी तैयारी

मुगला, सनाक्काले, इजमिर, बालिकेसिर, मेर्सिन और आएडन में पकड़े गए प्रवासी
2018 में तुर्की ने लगभग 2,68,000 अवैध प्रवासियों को पकड़ा

Nov 27, 2019 / 02:10 pm

Shweta Singh

illegal

अंकारा। तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भर में तुर्की में 3,700 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने ग्रीस और बुल्गारिया की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर एडिरन प्रांत में 1,475 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया।

ग्रीस से होकर यूरोप क्रॉस करने की कोशिश में थे प्रवासी

तुर्की के तटरक्षक बल और जेंडरमेरी बलों ने 1,500 से अधिक प्रवासियों को मुगला, सनाक्काले, इजमिर, बालिकेसिर, मेर्सिन और आएडन में पकड़ा। इस दौरान ये प्रवासी ग्रीस से होकर यूरोप क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे।

2018 में तुर्की ने लगभग 2,68,000 अवैध प्रवासियों को पकड़ा

रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांतों किरकलारेली और टेकिरदाग में तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने 303 प्रवासियों को पकड़ा है। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 2018 में तुर्की ने लगभग 2,68,000 अवैध प्रवासियों को पकड़ा था और 2019 में यह संख्या करीब 3,37,000 तक पहुंच गई।

Hindi News/ world / Miscellenous World / तुर्की: एक हफ्ते में पकड़े 3700 से अधिक अवैध प्रवासी, यूरोप क्रॉस करने की थी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो