scriptमहिला ने टॉयलेट समझकर खोला दिया PIA फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, उतारे गए 40 यात्री | Women passenger in Pakistani Flight mistakenely opens emergency door several people offloaded | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

महिला ने टॉयलेट समझकर खोला दिया PIA फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, उतारे गए 40 यात्री

PIA की फ्लाइट में यात्री ने गलती से खोला इमरजेंसी गेट
ब्रिटेन में मैनचेस्टर हवाईअड्डे के रनवे पर हुई घटना
घटना के बाद सात घंटे देरी से इस्लामाबाद पहुंची फ्लाइट

Jun 09, 2019 / 05:07 pm

Shweta Singh

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट से एक चौंकानेवाला मामला सामने आया। एक यात्री ने गलती से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया जिसके बाद दर्जनों यात्रियों को उतार दिया गया। यह मामला ब्रिटेन में मैनचेस्टर हवाईअड्डे का है। घटना के वक्त विमान रनवे पर था।

घटना के बाद सात घंटे देरी से इस्लामाबाद पहुंची फ्लाइट

इसके बार में पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी की ओर से जानकारी मिल रही है। PIA के प्रवक्ता ने मीडिया को इस बारे में बताते हुए कहा, ‘इस घटना के बाद फ्लाइट PK 702 मैनचेस्टर से इस्लामाबाद सात घंटे की देरी से पहुंची। फ्लाइट के एक यात्री ने गलती से आपातकालीन निकास द्वारा खोल दिया, जिसके बाद शुक्रवार रात प्रस्थान में देरी हुई।’ उन्होंने कहा, ‘मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, घटना के बाद PIA को लगभग 40 यात्रियों और उनके सामान को उतारना पड़ा।’

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उतारे गए यात्रियों को परिवहन और होटल में ठहराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक महिला यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट (आपातकालीन दरवाज़ा) गलती से टॉयलेट समझकर खोल दिया था। इमरजेंसी गेट खुलते ही उसका एयरबैग शूट खुल गया। PIA चीफ एयर मार्शल अर्शद मलिक ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Miscellenous World / महिला ने टॉयलेट समझकर खोला दिया PIA फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, उतारे गए 40 यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो