scriptफेसबुक पर आ रहा है “डिसलाइक बटन”, जुकरबर्ग ने किया खुलासा | Dislike button on Facebook coming soon: mark jukar barg | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक पर आ रहा है “डिसलाइक बटन”, जुकरबर्ग ने किया खुलासा

डिसलाइक बटन ऎसे समय काम में लिया जा सकेगा जब कोई दुख से जुड़ी पोस्ट करे

Sep 16, 2015 / 04:21 pm

Anil Kumar

Facebook Dislike button

Facebook Dislike button

नई दिल्ली। फेसबुक अब आपको लाइक अलावा डिसलाइक का ऑप्शन भी मिलने वाला है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का ऎलान किया है कहा है कि फेसबुक में जल्द ही डिसलाइक (नापसंद) बटन दिया जा रहा है।



जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में क्वेश्चन-आंसर सेशन रखा गया था जिसमें इस बटन के बारे में खुलासा किया गया। जुकरबर्ग ने बताया कि यह बटन लोगों के लिए सहानुभूति प्रकअ करने का तरीका होगा और कंपनी की की आरे इसकी टेस्टिंग जल्द शुरू होने वाली है।



कई सालों से हो रही है मांग
गौरतलब है कि फेसबुक पर 2009 में “लाइक” बटन का ऑप्शन दिया गया था तथा उसी समय से “डिसलाइक” बटन की भी मांग हो रही है। जुकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स सालों से फेसबुक पर डिसलाइक बटन की मांग कर रहे थे।


ऎसे समय में होगा इस्तेमाल
जुकरबर्ग के मुताबिक इस बटन का इस्तेमाल ऎसे समय किया जा सकेगा जब कोई दुख से जुड़ी पोस्ट करे। क्योंकि दुख से जुड़ी पोस्ट को लाइक करना असंवेदनशील लगता है।

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक पर आ रहा है “डिसलाइक बटन”, जुकरबर्ग ने किया खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो