
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है, तभी से इसमें लगातार कई चेंज हो रहे हैं। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से ही एलन ने यह साफ कर दिया था कि आने वाले समय में ट्विटर पर कई चेंज देखने को मिलेंगे। एलन अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज कर चुके है और इसका सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है।
4,000 कैरेक्टर्स में ट्वीट्स करना होगा इस महीने से संभव..
एलन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट के ज़रिए जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फरवरी के शुरुआती दिनों में ट्विटर पर ट्वीट कैरेक्टर की लिमिट बढ़ाई जाएगी। फिलहाल ट्विटर पर 280 कैरेक्टर्स में ट्वीट किया जा सकता है, जिसे फरवरी के शुरुआती दिनों में बढाकर 4,000 किया जाएगा। एलन ने ट्विटर को खरीदने के कुछ समय बाद ही ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने का हिंट दे दिया था। अब उन्होंने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
अन्य नए फीचर्स भी जल्द होंगे रोल आउट
एलन ने अपने ट्वीट में जल्द ही कुछ अन्य लॉन्च होने वाले फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। एलन ने बताया कि रिकमेंड ट्वीट्स और फॉलोड ट्वीट्स के बीच आसान राइट/लेफ्ट स्वाइप फीचर इसी हफ्ते लॉन्च होगा। एलन ने इसे एक बड़े यूज़र इंटरफेस ओवरहॉल का पहला पार्ट बताया। साथ ही एलन ने यह भी जानकारी दी कि ट्वीट्स पर बुकमार्क बटन की डिटेल्स एक हफ्ते बाद रोल आउट होगी।
यह भी पढ़ें- The Poison Garden: दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन, फूलों की गंध से हो सकते हैं बेहोश
क्लिक फॉर मोर का मिलेगा ऑप्शन
एलन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि 4,000 कैरेक्टर्स के ट्वीट्स में 'क्लिक फॉर मोर' का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने से लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स को पढ़ा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये की मोटरसाइकिल पर दूध बेचता है यह शख्स, वीडियो हुआ वायरल
आगे लॉन्च होने वाले फीचर के बारे में भी दी जानकारी
एलन ने एक अन्य ट्वीट में इसी क्वार्टर में लॉन्च होने वाले एक फीचर के बारे में भी जानकारी दी। इस फीचर की मदद से ट्वीट्स को बोल्ड, अंडरलाइन और उनके फॉन्ट्स में भी चेंज किया जा सकेगा।
क्या है लक्ष्य?
एलन ने इसी ट्वीट में आगे बताया कि इसका लक्ष्य लोगों को अन्य वेबसाइट्स पर जाने के बजाय ट्विटर पर ही लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स करने की सुविधा देगा। एलन ने यह भी बताया कि ट्विटर पर ट्वीट्स में संक्षिप्तता का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।
Published on:
09 Jan 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
