नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 03:51:53 pm
Tanay Mishra
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब पहले से फास्ट होगा। इसके पीछे की वजह एलन ने एक चेंज को बताया। क्या है वो चेंज? आइए जानते हैं।
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि इसमें समय-समय पर ज़रूरत के हिसाब से कई चेंज किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर टेकओवर के बाद से अब तक एलन ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए हैं। एलन का कहना है कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसमें सभी ज़रूरी चेंज किए जाएंगे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक और चेंज की जानकारी दी है।