ऐप वर्ल्ड

खुशखबरी! फेसबुक पर अब कैटेगरी अनुसार कर सकेंगे स्टोरी को पोस्ट

फेसबुक न्यूज फीड में अब आप न्यूज अथवा स्टोरी को उसकी कैटेगरी के अनुसार पोस्ट कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Apr 16, 2016
Facebook News feed
नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook अब जल्द ही नया न्यूज सेक्शन एड कर रही है। यह सेक्शन एंड्रॉयड तथा आईओएस स्मार्टफोन्स एप्स के लिए जोड़ा जा रहा है। यह नया सेक्शन फेसबुक पेपर की तरह दिखेगा जिसें फिलहाल आईओएस के लिए ही जारी किया गया है।

फेसबुक का दूसरा न्यूज फीड सेक्शन
फेसबुक ने अपने इस नए News Feed सेक्शन के बारे में हाल ही में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि यह फेसबुक का दूसरा न्यूज फीड सेक्शन है जिसकी टेस्टिंग चल रही है। इसके स्क्रीनशॉट्स हाल ही में ट्विटर आउट हुए हैं। हालांकि अभी इसके ऑफिशियल तौर पर लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।


दे सकेंगे स्टोरी की कैटेगरी
फेसबुक के इस नए न्यूज फीड की सबसे खास बात ये है कि इसमें आप न्यूज अथवा स्टोरी को कैटेगरीज जैसे वर्ल्ड एंड यूएस, स्पोर्ट्स तथा फूड इत्यादि के अनुसार पोस्ट कर सकेंगे। इसके तहत यूजर अपने मन चाहे टॉपिक के अनुसार न्यूज अथवा स्टोरी पढ़ सकेंगे।

गूगल न्यूज से होगी टक्कर
फेसबुक का मानना है कि उसके इस कैटेगरी वाले नए न्यूज फीड सेक्शन की वजह से यूजर्स को काफी फायदा होगा। इसके अलावा इसमें ट्विटर और गूगल न्यूज से ज्यादा न्यूज पढऩे को मिलेंगी।
Published on:
16 Apr 2016 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर