scriptगूगल बंद कर सकता है जीमेल सेवा! | Google end Gmail service, Starts Migrating Users | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

गूगल बंद कर सकता है जीमेल सेवा!

सर्च इंजन गूगल अपने ओपन पेज से जीमेल को हटाने की तैयारी कर रहा है

Dec 08, 2015 / 08:42 am

Anil Kumar

Gmail

Gmail

नई दिल्ली। अब ई- मेल करने के लिए जीमेल की सर्विस लेने में थोड़ा वक्त लग सकता हैं क्योंकि सर्च इंजन गूगल अपने ओपन पेज से जीमेल को हटाने की तैयारी कर रहा है।




कंपनी ने अपनी इनबॉक्स बाई जीमेल सर्विस के अपने यूजर्स को अलर्ट देना करना शुरू कर दिया है कि इस नई सर्विस ने उनके जीमेल अकाउंट को रिप्लेस कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनबॉक्स यूजरों के लॉग इन करने पर इससे जीमेल संबधित मैसेज मिलने लगे हैं।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जो यूजर इनबॉक्स से जीमेल को रिप्लेस न करना चाहें, वे इसे टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। गूगल ने अक्टूबर 2014 में इनबॉक्स नाम की एक ईमेल सर्विस लॉन्च की थी।

इनबॉक्स का मकसद जीमेल यूजर्स को ईमेल ठीक से ऑर्गनाइज करने सहित कई जानकारियां अपने ओपन पेज पर दिखाना है। 

Home / Gadgets / Apps / गूगल बंद कर सकता है जीमेल सेवा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो