scriptGoogle ने रोका अब तक का सबसे बड़ा डीडॉस साइबर अटैक | Google stopped biggest ever DDoS cyber attack | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Google ने रोका अब तक का सबसे बड़ा डीडॉस साइबर अटैक

गूगल ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके हजारों आईपी को एक साथ निशाना बनाया गया लेकिन इसके बावजूद हमले का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Oct 18, 2020 / 08:30 pm

Mahendra Yadav

टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ गए हैं। कई बार साइबर अटैक भी होते हैं। (Google) भी लगातार सिक्योरिटी पर काम कर रहा है। वह समय—समय पर संदिग्ध एप्स भी प्ले स्टोर से हटाता रहता है। अब Google ने खुलासा किया है कि उसने अब तक का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूटेड डिनाइल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमले को नाकाम किया है। गूगल ने कहा है कि साइबर सुरक्षा खतरे जैसे डिस्ट्रीब्यूटेड डिनाइल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) ग्लोबली तेजी से बढ़ रहे हैं। यह हर आकार के व्यवसाय और उपयोगकर्ता के भरोसे को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
चकमा देने के लिए किया कई नेटवर्क का उपयोग
गूगल ने बताया कि सितंबर 2017 में ऊंची बैंडविथ वाले 2.5 टीबीपीएस डीडॉस के हमले को नाकाम किया था। गूगल ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके हजारों आईपी को एक साथ निशाना बनाया गया लेकिन इसके बावजूद हमले का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हमलावर ने चकमा देने के लिए कई नेटवर्क का उपयोग करके 167 एमबीपीएस (प्रति सेकंड लाखों पैकेट) से 1,80,000 सीएलएडीएपी, डीएनएस और एसएमटीपी सर्वरों को उजागर किया था।
यह भी पढ़ें—FaceBook और Instagram से हटाए गए 22 लाख से अधिक विज्ञापन, जानिए असली वजह

google2.png
अब तक का सबसे उंची बैंडविड्थ का हमला
कंपनी ने आगे कहा कि यह हमलावरों के साधन संपन्न होने की बात को दशार्ता है क्योंकि यह हमला, एक साल पहले मिराई बॉटनेट पर हुए 623 जीबीपीएस की तुलना में 4 गुना बड़ा था। यह अब तक का सबसे उंची -बैंडविड्थ का हमला था।
डीडॉस हमला बढ़ाता है बेवजह का ट्रैफिक
बता दें कि डीडॉस हमला बेवजह का ट्रैफिक बढ़ाकर पीड़ित की सेवा को बाधित करती है। हालांकि यह हमला उपयोगकर्ता के डेटा को उजागर नहीं करता है और समझौता करने के लिए भी नहीं कहता है। गूगल ने बताया कि हमलावर सिस्टम को बाधित करने के लिए लगातार नई तकनीकें विकसित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें—नहीं मिला Amazon से ऑर्डर किया पार्सल तो CEO को किया मेल, सीसीटीवी ने खोली पोल

क्लाउड आर्मर मैनेज्ड प्रोटेक्शन
बता दें कि कंपनी ने हाल ही क्लाउड आर्मर मैनेज्ड प्रोटेक्शन की घोषणा की है जो यूजर को एप्लिकेशन की सुरक्षा के जोखिम को कम करने में सक्षम बनाता है। साथ ही गूगल ने कहा कि यह इंटरनेट समुदाय के दूसरे लोगों के साथ काम कर रहा है ताकि वह उस इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान करके खत्म कर सके, जिनके जरिए ये हमले किए गए।

Home / Gadgets / Apps / Google ने रोका अब तक का सबसे बड़ा डीडॉस साइबर अटैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो