ऐप वर्ल्ड

मोबाइल एप होंगे वायरस फ्री, गूगल खुद करेगा रिव्यू

अब जब डवलपर्स कोई एप्लीकेशन अपलोड करेंगे तो गूगल के कर्मचारी मैन्यूली भी इसकी जांच करेंगे

less than 1 minute read
Mar 26, 2015

अब गूगल प्ले स्टोर पर एप्स डाउनलोड करते हुए आपको मॉलवेयर या वायरस की चिंता करने
की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब गूगल मैन्यूल पावर के जरिए इस बात का ख्याल रखेगा।
हाल ही में गूगल ने वायरस वाले कोड्स को कम करने की घोषणा की है।

गूगल प्ले
के प्रोडेक्ट मैनेजर इयूनिस किम ने बताया कि ये प्रोसेस दो महीने तक अस्तित्व में
रहेगा। अब जब डवलपर्स कोई एप्लीकेशन अपलोड करेंगे तो ये अपने नियमित ऑटोमेटेड
सिस्टम द्वारा तो चैक होंगे ही, साथ ही गूगल के कर्मचारी भी इसकी जांच करेंगे। ऎसे
में वायरस कोड की आशंका बहुत कम हो जाएगी।

ये मैन्यूल चैकिंग एक्सपर्ट्स की
एक टीम द्वारा की जाएगी, जो मॉलवेयर की जांच करेंगे। एक अन्य प्रोसेस में डेवलपर्स
को प्रश्नावली के जवाब देने होंगे, जिससे एज- बेस्ड रेटिंग असाइन करने में मदद
मिलेगी।

Published on:
26 Mar 2015 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर