अब जब डवलपर्स कोई एप्लीकेशन अपलोड करेंगे तो गूगल के कर्मचारी मैन्यूली भी इसकी जांच करेंगे
अब गूगल प्ले स्टोर पर एप्स डाउनलोड करते हुए आपको मॉलवेयर या वायरस की चिंता करने
की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब गूगल मैन्यूल पावर के जरिए इस बात का ख्याल रखेगा।
हाल ही में गूगल ने वायरस वाले कोड्स को कम करने की घोषणा की है।
गूगल प्ले
के प्रोडेक्ट मैनेजर इयूनिस किम ने बताया कि ये प्रोसेस दो महीने तक अस्तित्व में
रहेगा। अब जब डवलपर्स कोई एप्लीकेशन अपलोड करेंगे तो ये अपने नियमित ऑटोमेटेड
सिस्टम द्वारा तो चैक होंगे ही, साथ ही गूगल के कर्मचारी भी इसकी जांच करेंगे। ऎसे
में वायरस कोड की आशंका बहुत कम हो जाएगी।
ये मैन्यूल चैकिंग एक्सपर्ट्स की
एक टीम द्वारा की जाएगी, जो मॉलवेयर की जांच करेंगे। एक अन्य प्रोसेस में डेवलपर्स
को प्रश्नावली के जवाब देने होंगे, जिससे एज- बेस्ड रेटिंग असाइन करने में मदद
मिलेगी।