script3G फोन में भी उठा सकते हैं जिओ की फ्री वॉयस कॉल का फायदा, ये है तरीका | jio4gvoice app allows to make free voice call in 3G mobile Phone | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

3G फोन में भी उठा सकते हैं जिओ की फ्री वॉयस कॉल का फायदा, ये है तरीका

रिलायंस जिओ के तहत मिलने वाली फ्री वॉयस कॉल का फायदा आप 3जी फोन पर भी उठा सकते हैं

Oct 20, 2016 / 09:18 am

Anil Kumar

free voice call

free voice call

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ सर्विस हाल ही में लॉन्च हुई और काफी लोकप्रिय भी हो चुकी है। जिओ सिम लेने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर तक फ्री डेटा, वॉयस कॉलिंग और मैसेज जैसी सुविधाएं दी जा रही है। आप इन फ्री सर्विसेज का फायदा तभी उठा सकते हैं जब आपके पास 4जी स्मार्टफोन हो। लेकिन आप नया 4जी फोन खरीदे बिना भी रिलायंस जिओ कॉलिंग कर सकते हैं।

यह एप करना होगा डाउनलोड
रिलायंस जिओ फ्री वॉयस कॉल का फायदा उठाने के लिए आपको Jio4GVoice एप डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रॉइड फोन्स पर काम करता है। इस एप को JioJoin नाम से लॉन्च किया गया है। यह रिलायंस जिओ का एक डायलर एप है जिससे 4जी कम्पेटेबल फोन के बिना जिओ कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपका फोन जिओफाई डिवाइस से कनेक्ट होना जरूरी है।

ऐसे एक्टिवेट करें सर्विस
– सबसे पहले MyJio App प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल करें।

– अगर आप 3G सिम यूज कर रहे हैं तो यह एप आपसे जिाओफाई वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने को कहेगा।

– अगर आप 4G सिम यूज कर रहे हैं, तो यह कनेक्ट होने के लिए 4जी नेटवर्क का यूज करेगा। 

– एक बार एप कनेक्ट होने के बाद यह आपके जिओ कनेक्शन को वेरिफाई करेगी। इसके लिए आपको ओटीपी भेजा जाएगा।

– OTP डालने के बाद गेट स्टार्टेड पर टैप करें।

– इसके बाद अगले स्टेप में जिओ को डिफॉल्ट एसएमएस एप बनाने के लिए पूछा जाएगा। इसके लिए आपको मना करना है। 

– अब आपके फोन में जिओ4जीवॉयस एप सेटअप हो चुका है। आप इसका यूज आप कॉल और मैसेज करने के लिए कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Apps / 3G फोन में भी उठा सकते हैं जिओ की फ्री वॉयस कॉल का फायदा, ये है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो