ऐप वर्ल्ड

LinkedIn ने भारत में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर किया जारी, JOB मिलने में होगी आसानी

LinkedIn New ID Verification: प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है।

less than 1 minute read
Jun 07, 2023

नई दिल्ली/एजेंसी।
LinkedIn New ID Verification: प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है। लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आईडी वेरिफिकेशन होने का मतलब है कि व्यक्ति की सरकार द्वारा जारी आईडी लिंक्डइन के वेरिफिकेशन पार्टनर्स में से एक द्वारा वेरिफाइड है।

भारत में हाइपरवर्ज एक थर्ड पार्टी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सर्विस है, जो डिजिलॉकर का उपयोग करती है जो भारत सरकार द्वारा जारी आईडी जैसे आधार कार्ड को एक ऑनलाइन वॉलेट आईडी वेरिफिकेशन से संभालती है। आईडी वेरिफिकेशन वेलिड आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

गुप्ता ने कहा, लिंक्डइन पर, जब आप दिखाते हैं कि आप रियल हैं, तो आपके पास अपने और अपने कम्युनिटी के लिए प्रोफेशनल्स अवसरों को खोजने का और भी बड़ा मौका होगा। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि मेंबर के आधार से किसी भी संवेदनशील डेटा तक प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, अगर आपके पास आधार नहीं है, तो भी आप लिंक्डइन पर इस्तेमाल के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर अन्य जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं। आप अपने वर्क ईमेल या वर्कप्लेस क्रेडेंशियल्स के जरिए वेरिफाई कर सकते हैं। अप्रैल में, कंपनी ने यूएस में आईडी वेरिफिकेशन शुरू किया और जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में लाने की योजना बना रही है।

Published on:
07 Jun 2023 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर