scriptWhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को दिलाएगा बड़े झंझट से छुटकारा | WhatsApp launched Mark As Read Feature for message notifications | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को दिलाएगा बड़े झंझट से छुटकारा

मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर करने के लिए WhatsApp ने ‘मार्क ऐज़ रीड’ फीचर को लॉन्च किया है।

Jul 14, 2018 / 11:08 am

Vineet Singh

whatsApp Mark as read

WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को दिलाएगा बड़े झंझट से छुटकारा

नई दिल्ली: लोकप्रिय सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp काफी समय से अपने यूजर्स को मैसेजिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए लगातार नये फीचर्स लॉन्च कर रहा है जिससे आपको मैसेज करने में पहले से कहीं ज्यादा मजा आता है। बता दें कि इन फीचर्स में हाल ही में लॉन्च हुआ फ़ॉर्वर्डेड मैसेज और ग्रुप वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। बता दें कि मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर करने के लिए WhatsApp ने ‘मार्क ऐज़ रीड’ फीचर को लॉन्च किया है।
WhatsApp के इस नए फीचर इस में आप यूजर्स नोटिफिकेशन बार से ही सीधे मेसेज को ‘मार्क ऐज रीड’ कर पाएंगे, पहले ऐसा नहीं किया जा सकता था जिसकी आने पर आपको ऐप खोलकर मैसेज में जाना पड़ता था और तब इसकी नोटिफिकेशन रूकती थी लेकिन अब नोटिफिकेशन बार से बिना ऐप में जाए बगैर इसे Mark As Read कर सकेंगे और उसका नोटिफिकेशन बार-बार नहीं दिखाई देगा।
BSNL ब्रॉडबैंड देगा अनलिमिटेड वैलिडिटी, Jio गीगाफाइबर को पछाड़ने के लिए तैयार किया प्लान

आईफोन की छुट्टी कर देगा Sony Xperia XA2 Plus, करता है प्रोफेशनल कैमरे जैसी वीडियो रिकॉर्डिंग

यह फीचर यूजर का काफी समय बचाएगा साथ ही बार-बार ऐप में जाने की झंझट भी समाप्त हो जाएगी। यह फीचर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ जल्द ही ये फीचर ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए शुरू किया जाने वाला है।

Home / Gadgets / Apps / WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को दिलाएगा बड़े झंझट से छुटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो