script

Redmi Note 5 Pro और Mi A2 खरीदने का अच्छा मौका, मिल रहा 10% का डिस्काउंट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2018 10:39:20 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi के दो स्मार्टफोन Mi A2 और Redmi Note 5 Pro पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

redmi

Redmi Note 5 Pro और Mi A2 खरीदने का अच्छा मौका, मिल रहा 10% का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Xiaomi के दो स्मार्टफोन Mi A2 और Redmi Note 5 Pro पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स tata cliq पर जाकर ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर्स को HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा, जिसके बाद फोन खरदीने पर 1500 रुपये कम कर दिया जाएगा। यह ऑफर EMI के तहत फोन लेने पर भी लागू है, जिसका लाभ ग्राहक 24 महीने तक उठा सकते हैं।Tata Cliq द्वारा दिया जा रहा ये ऑफर Redmi Note 5 Pro के दोनों वेरिएंट पर लागू है, जिसकी कीमत 14,948 और 17,499 रुपये हैं। यूजर्स इस ऑफर का लाभ Mi A2 खरीदने के दौरान भी उठा सकते है। इस ऑफर की आखिरी तारीख 14 सितंबर है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन को 4GB और 6GB रैम वरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापक्सिल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आउट ऑफ बॉक्स पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी,एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि यह फोन एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। Xiaomi Mi A2 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। सेेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम का हैडफोन जैक नहीं दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो