script4,049 रुपये में बेचा जा रहा है Realme X, जानें फीचर्स व कीमत | 13,950 exchange offer On Realme X On Flipkart, Price, Features | Patrika News

4,049 रुपये में बेचा जा रहा है Realme X, जानें फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2020 11:35:55 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme X को कम कीमत में Flipkart से खरीदने का मौका
एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,950 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल

13,950 exchange offer On Realme X On Flipkart, Price, Features

13,950 exchange offer On Realme X On Flipkart, Price, Features

नई दिल्ली: अगर बजट कम है और स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Flipkart आपको एक शानदार मौका दे रहा है, जहां Realme X को महज 4,049 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए विस्तार से इस ऑफर के बारे में बताते हैं जिससे की आपको स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े। इसके अहम खासियत की बात करें तो ये 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला बजट रेंज स्मार्टफोन है।

Realme X Offer

फ्लिपकार्ट पर Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अब अगर बात करें ऑफर्स की तो किसी भी बैंक कार्ड से पेमेंट पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,950 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यानी 4 जीबी रैम वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,049 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme X स्पेसिफिकेशन्स

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

7000 रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल वाला ये स्मार्टफोन, यहां से खरीदें

Realme X कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि रियलमी भारत में 26 जून को अपने नए स्मार्टफोन Realme X3 SuperZoom को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को यूरोप में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यूरोपियन मार्केट में फोन को 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत EUR 499 ( करीब 41,400 रुपये ) रखी गयी है। फोन को दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है, जिसमें Arctic White और Glacier Blue कलर शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो