
नई दिल्ली: Vivo Z1 Pro को अगर खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Big Billion Days 2019 Sale से इस फोन को बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर वीवो जेड1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसकी असल कीमत 15,990 रुपये है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड व आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,990 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 में बेचा जा रहा है। ग्राहक इस फोन को मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लू और सोनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Published on:
01 Oct 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
