इसके बाद एपल ने सितंबर महीने में 'एप्पल वाच सीरीज 2' के साथ अपने आईफोन 7 तथा आईफोन 7 प्लस पर से पर्दा हटाया। एपल के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस10 तथा असिस्टैंट सिरी से मुकाबले के लिए गूगल ने अक्टूबर में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पेश किया, जो पहला फोन था, जिसे गूगल ने गूगल असिस्टैंट के साथ बनाया। चीन की अन्य कंपनियों श्याओमी, वीवो, ओप्पो ने भी बाजार में लगातार अपने महत्वाकांक्षी उत्पादों को उतारा। वहीं घरेलू खिलाड़ी माइक्रोमैक्स, कार्बन ने भी 10 हजार रुपये की रेंज में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। साल 2016 वर्चुअल रियलिटी, इंप्रूव्ड ऑप्टिक्स, पावरफुल प्रॉसेसर तथा लंबा बैट्री बैकअप जैसे इंप्रूव्ड फीचर सहित बिल्कुल नए उपकरणों की लॉन्चिंग का भी साल रहा। इसके अलावा, कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को भारत में ही बनाने की घोषणा की, जिनमें चीनी कंपनी लाईको भी शामिल है, जिसने बाजार में ली 1एस, ली 2, ली मैक्स2 जैसे स्मार्टफोन उतारे। अन्य कंपनियों जैसे माइक्रोमैक्स, वीवो इंडिया, हुआवे तथा एलजी ने भी 'मेक इन इंडिया' को अपनाने की घोषणा की।