स्कोप्स ने इस सॉफ्टवेयर का विकास इंफरेमेटिक्स के प्रोफेसर मार्क पोलेफेस के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के दल के साथ मिलकर किया। यह शोध गूगल के टैंगो परियोजना के तहत किया गया जिसे कंपनी दुनिया भर के 40 विश्वद्यालयों में चला रही है और ईटीएच जुरिच भी उनमें से एक है। यह नया सॉफ्टवेयर दो तस्वीरों के विश्लेषण के आधार पर 3डी मैपिंग करता है जबकि बाकी तकनीक में इंफ्रारेड किरणों की मदद से यह काम किया जाता है।