16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकेंगे मकानों की 3डी मैपिंग

अब आप किसी भी इमारत की 3डी मैपिंग मोबाइल फोन या टैबलेट से कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 18, 2016

3D mapping via smartphone

3D mapping via smartphone

नई दिल्ली। अब आप किसी भी इमारत की 3डी मैपिंग मोबाइल फोन या टैबलेट से कर सकते हैं। स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक नया सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे यह काम बड़ी किया जा सकता है। ईटीएच ज्यूरिक के विजुअल कंप्यूटिंग संस्थान के शोध छात्र थॉमस स्कोप्स और उनके साथियों ने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है।

दिन की रोशनी में भी कारगर
यह सॉफ्टवेयर वर्तमान में उपलब्ध सॉफ्टवेयरों से कई मायनों में अच्छा है। उदाहरण के लिए इसे दिन की रोशनी में प्रयोग किया जा सकता है। जबकि बाकी सॉफ्टवेयरों से रात में ही 3डी मैपिंग संभव है।

गूगल टैंगो प्रोजेक्ट के तहत किया विकास
स्कोप्स ने इस सॉफ्टवेयर का विकास इंफरेमेटिक्स के प्रोफेसर मार्क पोलेफेस के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के दल के साथ मिलकर किया। यह शोध गूगल के टैंगो परियोजना के तहत किया गया जिसे कंपनी दुनिया भर के 40 विश्वद्यालयों में चला रही है और ईटीएच जुरिच भी उनमें से एक है। यह नया सॉफ्टवेयर दो तस्वीरों के विश्लेषण के आधार पर 3डी मैपिंग करता है जबकि बाकी तकनीक में इंफ्रारेड किरणों की मदद से यह काम किया जाता है।

कारों में भी होगा इस्तेमाल
स्कोप्स ने बताया कि यह तकनीक फिलहाल विकास के चरण में है और इसका इस्तेमाल शुरू करने में अभी समय लगेगा। इस तकनीक की खास बात यह है कि भविष्य में इसे कारों में भी लगाया जा सकेगा। इससे सड़क के किनारों या पार्किंग में कितनी जगह खाली है इसका सटीक अंदाजा लगाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें

image