
ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन्स, ख़ास हैं फीचर्स
नई दिल्ली: आज कल अधिकतर मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर के साथ पेश कर रही है। ऐसे में अगर आप भी फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपको लगता है कि इस फीचर के साथ फोन की कीमत ज्यादा होती है। अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपके लिए 5 ऐसे फेस अनलॉक फीचर वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट ले कर आएं हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।
1. Xiaomi Redmi Note 5: शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं फोन के फ्रांट पर 5 मेेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. Xiaomi Redmi Y2: हाल में ही लॉन्च हुए इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्लेे है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. Oppo Realme 1: ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए 3,410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. Honor 7A: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. Honor 7C: इस फोन को आप 9,999 रुपये खर्च कर के खरीद सकते हैं। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन मेें भी डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
24 Jun 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
