
नई दिल्ली: Flipkart Big Billion Days 2019 Sale में Motorola One vision खरीदने का खास मौका है, क्योंकि सेल में स्मार्टफोन मोटोरोला वन विजन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गयी है, जिसके के बाद इस फोन को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी असल कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच ले सकते हैं।
Motorola One Vision स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर का अपडेट मिलेगा। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Motorola One Vision में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सहित जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
21 Sept 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
