25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसर ने लॉन्च किए दो नए बजट 4G Smartphone लिक्विड जेड530 और जेड630एस

कंपनी अब इन दोनों स्मार्टफोन्स को मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत भारत में बनाएगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 06, 2015

Acer liquid 530

Acer liquid 530

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Acer ने भारत में दो बजट स्मार्टफो Luquid Z530 और Liquid Z630S लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही Smartphones को क्रमश: 6999 रूपए और 10999 रूपए की कीमत में उतारा है। एसर ने ऎलान किया है कि दिसंबर से इन स्मार्टफोन्स को "मेक इन इंडिया कैंपेन" भारत में ही बनाया जाएगा। कंपनी ने भारत में अपने इन स्मार्टफोन्स को बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।



Acer Liquid Z530 की बिक्री 6 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। जबकि एसर लिक्विड जेड630एस को 12 नवंबर को फ्लैश सेल के तहत बेचा जाएगा। ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जो 11 नवंबर तक चलेंगे।


Acer Liquid Z530 में जीरो एयर गैप के साथ 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह हैंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें इसमें 2जीबी रैम, 1.3 गीगाहर्त्ज मीडिया टेक एमटी 6735 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 एमपी कैमरे आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। यह फोन 2420 एमएएच की बैटरी से लैस है।


Acer Liquid Z630S में 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन जीरो एयर गैप तकनीक के साथ दी गई है। इसमें 3जीबी रैम, 1.3 गीगाहर्त्ज मीडिया टेक एमटी 6735 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 8 एमपी कैमरे आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें

image