
Acer liquid 530
नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Acer ने भारत में दो बजट स्मार्टफो Luquid Z530 और Liquid Z630S लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही Smartphones को क्रमश: 6999 रूपए और 10999 रूपए की कीमत में उतारा है। एसर ने ऎलान किया है कि दिसंबर से इन स्मार्टफोन्स को "मेक इन इंडिया कैंपेन" भारत में ही बनाया जाएगा। कंपनी ने भारत में अपने इन स्मार्टफोन्स को बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।


Published on:
06 Nov 2015 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
