नई दिल्ली। रिलायंस जियो के फ्री वायस कॉल आॅफर को टक्कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कॉल दरें सस्ती की जा रही है। जिओ से टक्कर लेने के लिए Airtel, Vodafone और BSNL पहले से ही सस्ता कॉल और फ्री डेटा प्लान जारी कर चुकी हैं। इनके बाद अब टेलीकॉम कंपनी Aircel ने भी अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपये का स्पेशल रिचार्ज प्लान जारी किया है। इस रिचार्ज के तहत एयरसेल यूजर्स 1 दिन में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी दूसरा प्लान भी जारी किया है जिसकी कीमत 328 रुपए की है।