24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरसेल का नया आॅफर, मात्र 14 रूपए में करें अन​लिमिटेड कॉलिंग

एयरसेल ने RC 14 और RC 249 के दो प्लान जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 15, 2016

Aircel 123 combo offer

Aircel 123 combo offer

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ के फ्री कॉल्‍स और अनलिमिटेड डेटा ऑफर से टक्कर लेने के लिए देश में मौजूद सभी टेलिकॉम कंपनियां आए दिन नए नए आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी वजह से एयरसेल ने अब अपने ग्राहकों के लिए फ्री कॉल्‍स और डेटा पैक के दो नए ऑफर्स पेश किए हैं। इससे पहले एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भी ऐसे ही सस्ते डेटा पैक वाले आॅफर्स पेश कर चुके हैं।

ये हैं आॅफर्स
एयरसेल के इन ऑफर्स को RC 14 और RC 249 नाम से पेश किया हैं। इन ऑफर्स के जरिए देश के किसी भी मोबाइल नंबर और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल किए जा सकेंगे। RC 14 ऑफर के तहत कोई ग्राहक देश के किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्‍स का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि इस ऑफर की वैलिडिटी एक दिन के लिए ही होगी।


ये है 28 दिन का आॅफर
इसके अलावा एयरसेल के RC 249 ऑफर के तहत यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा यूज की दी जा रही है। इस रिचार्ज के जरिए एयरसेल यूजर्स देश के किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्‍स कर सकेंगे। इस पैक के साथ कंपनी की ओर से 2जी नेटवर्क वाला अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। यह ऑफर सभी एयरसेल टु एयरसेल (लोकल और एसटीडी) और एयरसेल टु अन्‍य नेटवर्क्‍स (लोकल और एसटीडी) के लिए वैलिड होगा।

4जी यूजर्स के लिए अतिरिक्त डेटा
एयरसेल के इस RC 249 ऑफर की में एक और फायदा दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत एयरसेल के 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डेटा अतिरिक्‍त उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इसका मतलब ये है कि 4जी हैंडसेट यूजर्स को इससे ज्यादा फायदा होने वाला है।

ये भी पढ़ें

image