19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में आया एयरलिफ्ट मूवी पर बना मोबाइल गेम

एयरलिफ्ट दी रेस्क्यू एक 3डी एयर फाइटर लड़ाकू गेम है जिसे खेलना बेहद रोमांचक होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 25, 2016

airlift game

airlift game

नई दिल्ली। गेम्स की दुनिया में कई तरह की गेम्स उपलब्ध हैं जिन को एक्शन के साथ-साथ हास्यजनक भी बनाया गया है। इसी तरह वरूवी की तरफ से टेप्स और सवाईप द्वारा खेली जाने वाली एंड्रायड वर्जन के लिए एक रिसक्यू गेम एयरयलिफ्ट को लांच करने के लिए सैट किया गया है जिस में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका को दिखाया गया है।

एयरलिफ्ट मूवी से असली जिंदगी तक के अभिनेता अक्षय कुमार के बाद यह करैक्टर को सुरक्षा की एक मिशाल बताया गया है। एयरलिफ्ट दी रेस्क्यू एक 3डी एयर फाइटर लड़ाकू गेम है जिस में पलेयर बढ़ते हुए 3डी दुश्मन और मालिकों का सामना जमीन और हवा दोनों में करेगा।

एक एयर फाइटर लड़ाकू की गेम के तौर पर इस में करंसी और खरीददारी जैसे कि हैल्थ, खास तोप, सकैंडरी तोप और मिशाइल, बचाव के समान के साथ शक्ति -एप्स, राकिट बाराज, शील्ड और शाकवेव बम जैसी आफर्ज दीं गई हैं।

ये भी पढ़ें

image